मोदनवाल समाज का होली मिलन……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर क़स्बा स्थित बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में बुधवार रात 8बजे मोदनवाल कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व मे” होली स्नेह मिलन समारोह”का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मोदनवाल समाज के इष्ट देव मोदनसेन जी महाराज के चित्र पर वरिष्ठ संरक्षक दशरथ प्रसाद मोदनवाल जी द्वारा माल्यार्पण ,पुष्पर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपने इष्ट देव को पुष्पार्चन व अबीर गुलाल लगाकर श्रद्धा से शीश नवाया।
इसके बाद संगीत का सिलसिला शुरू हुआ। होली खेले रघुवीरा अवध में,,, आज बृज मे होली री रसिया,, होली खेले मसाने में,, आदि की प्रस्तुति ने माहौल को भक्ति रस से सराबोर किया।तो रंग बरसे,, खईके पान बनारस वाला,, आदि प्रस्तुति ने होली के मस्ती में लोग थिरकने लगे।
वक्ताओं में राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अभय सिंह, आदि ने विचार व्यक्त किया। फिर एक दूसरे को सभी ने गुलाल अबीर लगाए। हर्षोल्लास पूर्वक सभी ने हँसी ठिठोली के बीच कार्यक्रम को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मोदनवाल चुट टूर व संचालन विष्णु मोदनवाल व मनोज हलवाई ने किया। इस अवसर पर ओंकार नाथ,मनोज गुप्ता, चन्दन मोदनवाल, निरंजन गायक, मनोज सोनी, वीरेन्द्र गिरी, सरवन ,राजेश,रमेश,शिवम,राजकुमार,नूरी,निहाल, ध्रुव,विनय,अर्जुन, जय प्रकाश,राजाराम, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट……मनोज मोदनवाल