खुद को जिंदा साबित करने में मकान मालिक को लग गया दो माह, मामले में महिला किरायेदार समेत दो गिरफ्तार! 

महिला, उसके दो बेटों ने रचा शडयंत्र….

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। प्रयागराज शहर के नैनी पीडीए कॉलोनी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक किरायेदार महिला ने मकान मालिक की पत्नी बनी और अपने पति को मृत दिखाकर मकान और जमीन को अपने नाम करा लिया और बाद में उसे बेच दिया।

मामले की जानकारी जब मकान मालिक को हुई तो वह सन्न रह गया। इसके वह अधिकारियों के यहां जाकर खुद को जिंदा होने का सबूत दिया। काफी प्रयास के बाद महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ नैनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मकान मालिक को स्वयं के जिंदा साबित करने में दो माह का समय लग गया।

जानकारी के मुताबिक नैनी की पीडीए कॉलोनी निवासी राजू शर्मा के घर करीब 20 साल से बिहार की नीलम शर्मा अपने पति व दो बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। वर्ष 2011 में नीलम परिवार के साथ अपने ससुराल चली गई। एक साल बाद वह अपने पति से तलाक लेकर दोनों बच्चों के साथ आकर दोबारा उनके घर में किराए पर रहने लगी। कुछ समय बाद राजू का अपनी पत्नी से अनबन हो गया। इससे वह तमिलनाडु की निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए चला गया। नीलम हर महीने उसे किराया भेज दिया करती थी। बीच-बीच में वह घर पर आता जाता भी रहा। बताते हैं कि राजू को अपनी बेटी की शादी करने के लिए रुपयों की जरूरत हुई तो अपनी जमीन बेचने लगा। जब खतौनी निकलवाया तो पता चला कि जमीन तो उसके नाम ही नहीं है। करछना तहसील गया तो पता चला कि उसके मकान में किराए पर रह रही नीलम ने कूटरचित तरीके से अपने सभी कागजात में राजू को अपना पति बनाया। बाद में उसे मृत दिखाकर पूरी जमीन व मकान अपने नाम कराकर बेंच दिया।

इसके बाद वह दो माह तक अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर अपने जिंदा होने का सबूत देता रहा। बीते 16 मार्च को आरोपी महिला नीलम शर्मा व उसके दो बेटों के खिलाफ नैनी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया और जमीन राजू के नाम हुई।

रिपोर्ट…. अरुण गुप्ता 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!