एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाला गया मतदाता जागरूकता रैली 

मतदाताओं को किया जागरूक……

फूलपुर प्रयागराज 

फूलपुर, प्रयागराज।आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्वीप प्रयागराज के सहायक नोडल अधिकारी श्री पी एन सिंह के निर्देशन में गंगापार के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया।

छात्र अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे और आकर्षक नारे जैसे-पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘लोकतंत्र के लिए: एक वोट हमारा भी’, ‘हम ज़िंदा हैं, हम वोट करेंगे’. इत्यादि लगा रहे थे।

रैली जिन-जिन स्थानों से गुजरी लोग उसे देखकर छात्र-छात्राओं का उत्सवर्धन कर रहे थे। इस अभियान में गंगापार के पाँचों विधानसभाओं के स्वीप सदस्यों- डॉ. अनुराग कुरील हंडिया, पवन कुमार प्रतापपुर, सौरभ द्विवेदी फूलपुर, देवेंद्र वर्मा फाफामऊ, सत्येंद्र पांडेय सोरांव ने सक्रिय सहभागिता की।

स्वीप के गंगापार प्रभारी अधिकारी डॉ. राकेश पांडेय ने रैली का सफल संयोजन किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...