चुनाव , त्यौहार के मद्दे नज़र संवेदनशील स्थानो, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सीआइएसएफ, पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों में जगाया सुरक्षा का ऐहसास

सीआइएसएफ, पुलिस का फ्लैग मार्च……

Phoolpur express 

फूलपुर, आजमगढ़। होली, ईद पर्व त्यौहार, निर्वाचन लोकसभा 2024 के मद्दे नज़र मंगलवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशी चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले गांव खास कर कस्बा फूलपुर,ग्राम चमांवा में सी आई एस एफ के साथ फ़्लैग मार्च किया गया साथ ही मिश्रित आबादी कस्बा फूलपुर में व होली के त्यौहार पर होने वाले विभिन्न आयोजन, हनुमान दल अखाड़ा के जुलूस मार्ग के निरीक्षण के साथ सी आई एस एफ के साथ फ़्लैग मार्च भी किया गया।

इस संबंध में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशीचंद चौधरी ने बताया की क्षेत्र के विभिन्न मिश्रित आबादी वाले इलाकों में साथ ही संवेदनशील कस्बा ग्राम्य क्षेत्र में सुरक्षा के हर पहलू पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा, किसी भी व्यक्ति को अपने पर्व त्यौहार अपनी परंपराओं के साथ किसी की भावनाओं के बिना ठेस पहुंचाए मनाना है, होली खेलने के दौरान कोई भी वाहन चालक तेज़ गति, नाबालिग या शराब पी कर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी, साथ ही चुनाव में वोटर निडर हो कर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी को कोई भी समस्या हो तो सीधे हमसे संपर्क करें, किसी भी हालत में कानून व्यवस्था का पालन सभी को करना होगा।

 

ये भी पढ़ें...