सड़क चौड़ी करण को लेकर सांसद से मिले व्यापारियों ने जताया विरोध, बाई पास बनाने की भी मांग

सड़क चौड़ी करण से कार्य से असंतुष्ट…..

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अंतर्गत सड़क चौड़ी करण में अधिकारयों द्वारा मनमानी किए जाने पर क्षेत्र के इफको सहित आस पास के व्यापारियों द्वारा लामबंद हो कर नाराजगी जताते हुए फूलपुर क्षेत्र के भाजपा सांसद केसरी देवी पटेल से रविवार को मिला व अपना विरोध दर्ज कराते हुए बाबूगंज नरई के पुलिया के पास से बाई पास बनाएं जाने की मांग की, व्यापारियों ने कहा की आबादी वाले क्षेत्र को छोड़कर बगल से बाई पास निकाल दिया जाय जिससे व्यापारियों की दुकानें प्रभावित न होने पाए , इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौप कर न्याय दिलाने की मांग भी किया गया । रविवार को इफको फूलपुर के आस पास के व्यापारियों ने सड़क चौड़ी करण में मनमानी करने का विरोध किया, स्थानीय व्यापारियों का आरोप है की जहां आबादी क्षेत्र नही है इफको बाउंड्री वॉल के पहले तो 25 मीटर नापा जा रहा है लेकिन जहां अधिकांस आबादी क्षेत्र है वहा पर 45 मीटर नाप कर दिया जा रहा है जिससे ब्यापारियो की अधिकांस दुकान नष्ट होने की स्थित में है व्यापारियों की मांग है कि सड़क चौड़ी करण करने के बजाय आबादी वाले क्षेत्र छोड़कर बगल से बाई पास रोड दिया जाय। जिससे व्यापारियों का नुकसान कम हो सके व्यापारियों ने फूलपुर के सांसद केसरी देवी पटेल से मामले में हस्ताक्षेप करने के लिए मांग पत्र दिया जिस पर सांसद ने परियोजना निदेशक से फोन पर बात करते हुए कहा की ब्यापारियो की मांग सही है, सड़क चौड़ी करण के लिए आबादी वाले क्षेत्र को छोड़कर बाई पास निकाला जा सकता है इसके लिए पहले से ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है जरूरत पड़ने पर शासन के उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या का हल निकाला जायेगा। मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार मौर्य,वरिष्ठ ब्यवसाई दिलीप गुप्ता,हरिओम पटेल,राजेश गुप्ता ,प्रताप बहादुर आदि रहे।

रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर, प्रयागराज

ये भी पढ़ें...