हाईटेंशन की चपेट में बस…6 की मौत की सूचनाः शादी में शमिल होने जा रहे थे बाराति

Share

बारातियों को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिला

उत्तर प्रदेश। गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई। जिसमें 6 लोगों के जिंदा जलने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बस कोपा, मऊ से बारात लेकर मारदह जा रही थी। इस दौरान हादसा हो गया।

बस में आग लगने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के बीच कोई बस के नजदीक नहीं जा पाया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग बस से दूर हटने की बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में सीएनजी किट लगा है। जो कभी भी फट सकता है। इसलिए कोई बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!