Dm का वार्षिक निरीक्षण……
फूलपुर एक्सप्रेस , 08 फरवरी
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील बुढ़नपुर एवं थाना कप्तानगंज का निरीक्षण किया। तहसील निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अभिलेखागार, जीपीएफ पासबुक एवं आर 6 रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखागार की साफ सफाई एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खतौनी कंप्यूटर ऑफिस का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऑनलाइन निकलने वाली खतौनी का रजिस्टर मेंटेन करें तथा उससे प्राप्त होने वाली धनराशि को जमा किया जाए। जिलाधिकारी ने इसकी पश्चात ऑनलाइन होने वाली रजिस्ट्रीयों का अवलोकन किया तथा ऑनलाइन हुई रजिस्ट्रियों की प्रिंट कॉपी निकालकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात संग्रह कार्यालय, आरसी रजिस्टर, पेशी रजिस्टर तथा उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने केसों की फाइलों का अवलोकन किया तथा पुराने केसों की फाइलों का निस्तारण शीघ्रता से सुनिश्चित करने तथा केसों की पेंडेंसी को खत्म करने का निर्देश दिया।
थाना कप्तानगंज के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष तथा मालखाना में शस्त्रों के रखरखाव का निरीक्षण किया। उन्होंने असलहों की साफ सफाई समय-समय पर करने तथा सुव्यवस्थित तरीके से रख रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष को बैरक और बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तहसील निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त स्टाफ तथा थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष तथा अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।