बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूरी से लोगों को मुक्त कराने के लिए चला अभियान

Share

शासन की सख्ती……

आजमगढ़। मंगलवार दिनांक 16.01.2024 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम, व जनविकास संस्थान द्वारा आजमगढ़ के थाना क्षेत्र बिलरियागंज में पुराना चौक कासिमगंज बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट, ब्रेकरी,कपड़े की दुकान,बर्तन की दुकान से कुल 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया । मौके पर मुक्त कराये गये बालश्रमिको को उनके परिजनों की सूपूर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न कराये । सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सर्वाजनिक स्थानों/ बर्तन की दुकानों, रेस्टोरेन्ट,ब्रेकरी व कपड़े की दुकानों आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर जागरुक किया गया ।

बालश्रम उन्मूलन अभियान टीम

1. देवेन्द्र सिंह, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ मय टीम ।

2.विशाल कुमार उप श्रमायुक्त आजमगढ़ ।

3.आ0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटीयू आजमगढ़ ।

4.आ0 रोहित कुमार मिश्र थाना एएचटीयू आजमगढ़।

5.नशरीन खां जनविकास संस्थान आजमगढ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!