खेल, खिलाड़ी……
फूलपुर, प्रयागराज। श्रेत के उग्रसेनपुर उर्फ बीबीपुर में स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे उग्रसेनपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में हर वर्षों की भाँति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 16 टीमो ने भाग लिया।सोमवार को फाइनल मैच सोनू ट्रेडर्स प्रयागराज बनाम माँ बाराही चौहरजन प्रतापगढ़ खेला गया।जिसमे माँ बाराही चौहरजन प्रतापगढ़ की टीम जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर लिया।माँ बाराही चौहरजन रानीगंज प्रतापगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनू ट्रेडर्स प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 20ओवर में 192 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापगढ़ की टीम 9 विकेट खोकर निर्धारित ओवर से एक गेंद शेष रहते ही मैच जीत कर चैम्पियन ट्राफी अपने नाम कर लिया।माँ बाराही टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह यादव ने 101 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे और मैंन ऑफ द मैच बने।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बनकटा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को ट्रॉफी व पूर्व निर्धारित पुरस्कार वितरित किया।करीब 4 हजार दर्शकों ने फाइनल मुकाबला देखा।वही हजारों की संख्या में लोगो ने फेसबुक लाइव प्रसारण के माध्यम से मुकाबले को देखा किकेट प्रतियोगिता के प्रबंधक अजीत पांडेय ने उग्रसेनपुर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष हरिओम यादव,अतिथियों,खिलाड़ियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।दीपू सिंह और अंशू परिहार निर्णायक की भूमिका में रहे वही कमेंट्री दारा पांडेय,गुलाम मुस्तफा,मो.वसीम और गौरव गुप्ता ने किया।इस अवसर पर देवमणि मिश्रा,संतोष सिंह,पिंटू दूबे,राजीव लोचन,मनीष पांडेय,हरिकेश दूबे,मो.हनीफ,मो.अय्यूब अंसारी,राहुल प्रताप सिंह,हरिओम यादव,चंद्र प्रकाश यादव,सीपी यादव,राजकुमार यादव,राजसोनी,विवेक यादव,विनय दूबे,सिंटू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।प्रतापगढ़ कि माँ बाराही चौहरजन की टीम ने जीता चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया।
रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज