फूलपुर जायसवाल समाज की बैठक संपन्न , 26 जनवरी को पदाधिकारियों का होगा चयन

जायसवाल समाज की बैठक……

फूलपुर, आजमगढ़ । सोमवार देर शाम को जायसवाल समाज (फूलपुर) की एक बैठक सेठ संतोष जायसवाल व अजय जायसवाल के नेतृत्व में कस्बे के बाबा परम हंस मंदिर पर संपन्न हुई इस दौरान कस्बे व आस पास के जायसवाल परिवारों से संबंधित मुखिया सामिल रहे ।इसी बीच वरिष्ठ जनों ने जायसवाल समाज को एक जुट करने पर बल देते हुए अपना अपना विचार व्यक्त किया। वरिष्ठ जनों में कमला प्रसाद जायसवाल, बसंत जायसवाल, गयादीन जायसवाल, चिरंजीव लाल जायसवाल, सोहन जयसवाल, महेंद्र नाथ जायसवाल ने आने वाले 26 जनवरी की शाम बाबा परमहंस मंदिर परिसर पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष संरक्षक पद,पदाधिकारी के लिए के चयन का निर्णय लिया गया, साथ ही 26 जनवरी की बैठक मे सभी फूलपुर जायसवाल से सामिल होने का अपील किया गया।बैठक का संचालन सेठ संतोष जायसवाल ने किया।जिसके बाद खिचिड़ी भोज का हुआ आयोजन भी हुआ,समस्त कार्यक्रम मे जायसवाल समाज से सम्बंधित लोग रहे मौजूद।

ये भी पढ़ें...