अयोध्या : रामललाके गर्भगृह में लगा सोने का दरवाजा, खूबसूरती के लिये नक्काशी

Share

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सभी कार्य अपने अंतिम दौर में है। मंगलवार को राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार सोने से मढ़कर लगा दिया गया है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। गर्भगृह के साथ ही मंदिर के कुल 14 दरवाजों को सोने से मढ़ने का कार्य चल रहा है। वैसे तो मंदिर के सभी दरवाजों की खूबसूरती के लिये नक्काशी की जा रही है। साथ ही गर्भगृह में लगाए गए सोने के दरवाजे की बहुत ही डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि श्रीराम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र के सागौन से तैयार हो रहा है, उसके बाद उसे स्वर्ण (सोना) से जड़ित किया जा रहा है। राम मंदिर में ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा हो चुका है। इससे संबंधित सभी दरवाजे तैयार हो चुके हैं। दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित किये गए हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!