श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का घर घर निमंत्रण, बांटे गए अक्षत, पत्रक, दिया गया भंडारे का न्यौता

Share

प्रभु राम आएंगे….

फूलपुर, आजमगढ़। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा नगर के घर-घर में पूजित अक्षत , पत्रक, भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फोटो वितरण किया जा रहा है।

वहीं स्थानीय स्तर पर होने वाली तैयारी आयोजनों को लेकर जानकारियां भी लोगों को दी जा रही है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के द्वारा निर्देशित विषयों को फूलपुर नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समिति द्वारा दी गई जिम्मेदारियां को निभा रहे लोग घर-घर पहुंचकर यह कार्य कर रहे हैं , 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मंदिर गर्भ गृह में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में समस्त हिंदू परिवारों के शामिल होने को लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है जिसके अंतर्गत अयोध्या में आमंत्रित लोगों की अतिरिक्त लोग अपने-अपने घरों में अपने नजदीकी मंदिरों आदि स्थानों पर विभिन्न आयोजन करते हुए 22 जनवरी को अपने घरों में दीपावली जैसा उत्सव मनाएंगे,

वहीं विभिन्न स्थानों पर प्रसाद स्वरूप वितरण को लेकर कई आयोजन किए गए हैं जिसमें प्रमुख स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है, इसी कड़ी में फूलपुर कस्बा स्थित रामलीला दशहरा मैदान में एक विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है जिसकी जानकारी देते हुए राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को एक विशाल भंडारा भगवान श्री राम के जन्म भूमि हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर इस प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा

जिसमें नगर सहित आसपास के सभी भक्तजन इस विशाल भंडारा में परिवार सहित सहभाग करेंगे, नगर व गांव गांव तक इस कार्य में सैकड़ों लोग लगे हुए हैं,जिसमें प्रमुख रूप से राजेश मोदनवाल चुट्टूर, सुरेश गुप्ता, ओंकार गुप्ता, नेहाल, विष्णू , विकास मोदनवाल, कमल जायसवाल सहित आदि लोग थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!