ट्रांसफार्मर 24 घंटे में नहीं बदलने पर कार्रवाई होगी,…ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए भी पूरी सावधानी बरती जाए

Share

समय सीमा का ध्यान रखें

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें ट्रांसफार्मर फुंकने पर तुरंत वहां दूसरा भेजें। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए भी पूरी सावधानी बरती जाए। अनुरक्षण में लापरवाही के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए

लखनऊ : प्रदेश में कहीं भी ट्रांसफार्मर फुंकने की स्थिति में हर हाल में उसे 24 घंटे के अंदर बदला जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश बुधवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि झटपट पोर्टल पर कोई मामला लंबित न रहे। आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए सबको कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। निर्देशित किया कि जितनी बिजली दें, उतना राजस्व वसूलें। ओवरलोडिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक समेत अन्य कॉन्फ्रेसिंग में उपस्थित थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!