DM ने किया आजमगढ़ के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का निरीक्षणः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जनवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया

Share

आजमगढ़:  डीएम विशाल भारद्वाज ने आज जिले में बन रहे महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही डीएम ने एकेडमिक ब्लॉक एवं मुख्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि एकेडमिक ब्लॉक और मुख्य प्रवेश द्वार के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के नए भवनों में विद्युत कनेक्शन करने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। विश्वविद्यालय में सड़क का चौड़ीकरण करने हेतु भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य को फाइनल टच दिया जा सके।

14 दिसंबर को आजमगढ़ जिले के दौरे पर आए थे मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को आजमगढ़ जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को हर हाल में 15 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को आश्वासन देते हुए कहा था कि जनवरी माह में आजमगढ़ विश्वविद्यालय का लोकार्पण हो जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सहभागिता करेंगे। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 13 नवंबर 2021 को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी। विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!