स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक़ उडाता मोहल्ले में लगा डस्टबिन, नगर पंचायत के दुर्वेवस्था से लोगों में गहरा आक्रोश

Share

डस्टबिन बना मज़ाक……

फूलपुर ,प्रयागराज।  नगर पंचायत फूलपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कस्बेवासियों को घर से निकलने वाले कूड़ा कर्कट को प्रत्येक वार्डो व चौराहों पर रखे डस्टबिन में डालने के लिए। लेकिन जो डस्टबिन लगे भी वे यह तो टूटे या क्षतिग्रस्त कि स्थिति बनी हुई है। ऐसे ही कस्बे के मोहल्ला बरी टोला स्टेशन रोड पर रखा डस्टबिन पूरी तरह जग लग क्षतिग्रस्त हालत में अपने बदहाली पर आशू बहा रहा है।

स्वच्छ भारत का मज़ाक़ उडाता लगा डस्टबिन

जिसके चलते घरों से निकलने वाले कूड़ा सड़कों पर फैलने से काफी गन्दगी व्याप्त है।जो संक्रमण बीमारी के फैलने को दावत दे रहा है। नगर पंचायत कार्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। सरकार भले पूरे दम खम से पूरे प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाए लेकिन इसका असर फूलपुर नगर पंचायत में इस तरहां रखें डस्टबिन का एक उदाहरण बना हुआ है । जिसको लेकर उक्त मोहल्ला वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने शासन व प्रशासन से अपनी मांग कि है अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करें।

रिपोर्ट…प्रिंस मोदनवाल( पत्रकार )फूलपुर प्रयागराज

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!