आजमगढ़ पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाजपा को हटाने का दिया नया नारा…अपनाएं ये फॉर्मूला

Share

आजमगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे। अखिलेश यादव ने भाजपा पर खूब हमले किए। अखिलेश ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है, देश से बीजेपी का हटना’। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ में सरायमीर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपट्टी (सेंदूरी) गांव पहुंचे। जहां निजामुद्दीनपट्टी (सेंदूरी) गांव निवासी मोहम्मद आमिर के छोटे भाई के विवाह के उपलक्ष्य में वर-वधु को आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है, देश से बीजेपी का हटना। 80 हराइए, बीजेपी हटाइए, इस नारे पर समाजवादी लोग काम कर रहे हैं। PDA ही NDA का मुकाबला करेगा।’ समाजवादी पार्टी लगातार कई कार्यक्रम कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में आजमगढ़ से ऐतिहासिक परिणाम सामने आएंगे।

अखिलेश यादव ने आने वाले लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। जनता उचित निर्णय लेगी और मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होगा।

उन्होंने कहा कि यह बात गठबंधन के लोगों ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है कि देश से बीजेपी का हटना। हमारा नारा है ‘80 हराइए, बीजेपी हटाइए’। इस नारे पर समाजवादी लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपने देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले लोकतंत्र में अपने लोगों का भरोसा जगाइए। समाजवादी पार्टी का मानना है भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा हटेगी तो ईवीएम अपने आप हट जाएगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!