कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगा भूतों का मेला! ‘झोंटा लहराते’ महिलाओं को देख डर जाएंगे, अंधविश्वास में हदें पार

बिहार, वैशाली: हाजीपुर कौनहारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो नजारा देखने को मिलता है वो काफी भयावह होता है। मान्यता है कि इस दिन यहां भूत-प्रेतों का मेला लगता है। कोन्हारा घाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन ऐसा नजारा आम होता है। 26-27 नवंबर को भी यही नजारा देखने को मिला। कोन्हारा समेत दर्जनों घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भूतों का मेला देखने को मिला। यहां जिले के कोने-कोने से लोग आए थे। साथ ही अन्य राज्यों से भी तांत्रिक और भूत प्रेत में यकीन रखने वाले लोगों का जमावड़ा लगा था। अंधविश्वास कहिए या आस्था, लेकिन रात भर यहां शमशान में तांत्रिक विधि से पूजा चलती रही। इस दौरान क्या महिला, क्या पुरुष, यहां सब दिखे।

झोंटा लहराती महिलाएं और अंधविश्वास की हद

कई जगहों पर महिलाओं के झोंटे (बाल) पकड़ कर जबरन झकझोरने की तस्वीर देखी गई। नदी किनारे घाटों पर भी लोग भूत खिलाने के अंधविश्वास में मगन नजर आए। यहां तक कि नदी में स्नान के दौरान भी भूत खिलाने का खेल चलता रहा। यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग आए थे कि जिला प्रशासन को भी रात भर अलर्ट मोड में रहना पड़ा। वैशाली डीएम यशपाल मीणा, एसपी रविकांत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी नदी किनारे मौजूद थे। बावजूद इसके भूतों का मेला बदस्तूर जारी रहा।

ये भी पढ़ें...