स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर अखिलेश यादव की चुप्पी , छेड़ा जाति हक का राग 

स्वामी प्रसाद के विवादित बेलगाम बोल.……

भोपाल। स्वामी प्रसाद मौर्य दिवाली के दिन हिंदू देवी लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में हैं. उनके बयान की निंदा सियासी हलकों से लेकर सड़कों पर भी हो रही है. विरोधी दल अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने का दबाव बना रहे हैं. इसी बीच चुनावी तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे अखिलेश यादव का मीडिया से सामना हो गया. स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक्शन के सवाल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पुराने अंदाज़ में टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बात नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की बात है. उन्होंने सवाल का साफ जवाब देने के बजाय जाति जनगणना का राग छेड़ दिया, जैसा वो सवालों से जवाब देने के बजाए सवाल ही करते हैं।

जब पत्रकारों ने पूछा क्या…स्वामी प्रसाद मौर्य पर क्या कार्रवाई होगी?

तो अखिलेश यादव ने मांग की कि आबादी के हिसाब से पिछड़ों का अधिकार और 27 फीसद आरक्षण मिले. एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को क्लीन चिट दे दी. सवाल था कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के एजेंट हैं? अखिलेश यादव ने कहा कि कोई किसी का एजेंट नहीं होता. उनके विचार अलग होने की वजह से कुछ लोग सहमत नहीं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई के सवाल को टालते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सवाल है. इसलिए उत्तर प्रदेश में तय होगा.

अखिलेश यादव ने कहा

यह मामला मध्य प्रदेश का नहीं है. बता दें कि स्वामी प्रसाद लक्ष्मी देवी पर बयान देकर बुरे फंस गए हैं. विरोधियों को अखिलेश यादव से कार्रवाई की उम्मीद थी. अखिलेश यादव ने कार्रवाई के सवाल पर चुप्पी साध ली. हालांकि खुद सपा का एक गुट स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की आलोचना कर रहा है. बीजेपी ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है. विवादों में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए अखिलेश यादव का बयान राहत देनेवाला हो सकता है।

क्या है स्वामी का बयान

हिन्दू आस्था पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित बयान फिर से दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है, उन्होंने बयान दिया कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी की पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है। चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें। जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।उन्होंने एक्स पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी को हार पहनाते हुए, टीका लगाते हुए और गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा तौलिए से उनकी पत्नी के पैर पोंछते हुए नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!