



चुनावी जंग में कसा तंज……
दतिया: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दतिया में रैली की. इस दौरान प्रियंका ने ‘दोस्त’ से ‘दुश्मन’ बने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने दतिया में जनसभा के दौरान कहा, “उनके (बीजेपी के) सभी नेता थोड़े अजीब हैं. पहले हमारे सिंधिया… मैंने उनके साथ यूपी में काम किया है. क्या है कि वो कद में भी थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह”.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सिंधिया को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया. प्रियंका ने आगे कहा, “महाराज बोलने की आदत नहीं है, लेकिन उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था, वो बताता था कि दीदी उन्हें ‘महाराज महाराज’ कहना पड़ता है. हमारे मुंह से नहीं निकलता है, तो काम ही नहीं होता है.” साथ ही उन्होंने अपने परिवार की परंपरा को निभाया श्रीमती वाड्रा ने सिंधिया के कद काठी पर भी तंज कसा।
वहीं प्रियंका वाड्रा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा शब्दों की गरिमा बनाए व्यक्तिगत हमले से बचे।
