न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, छात्र छात्राओं ने बनाई एक से बढ़कर एक रंगोली

Share

स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता……..

फूलपुर/आजमगढ़ । स्थानिक कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे विद्यालय से छात्र छात्राओं के चार हाउस ने अपनी भागीदारी की प्रत्येक हाउस से दो-दो रंगोलिया बच्चों ने बनाई थी सभी रंगोली बहुत ही मनमोहक थी सभी चारों हाउस रेड हाउस, यलो हाउस ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस के स्टूडेंट ने एक दूसरे हाउस को मनमोहन रंगोली से टक्कर देने में लग रहे।

रंगोली को जज करने के लिए फूलपुर देहात के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव मुन्ना फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल डॉक्टर मनोज यादव रामसेवक सोनकर राजेश कुमार उर्फ चुट्टूर विजय सोनकर गुड्डू बरनवाल, प्रकाश यादव जाजेस ने रंगोलिया की साज सज्जा डेकोरेशन उसके थीम रंगोली की प्रस्तुतीकरण की विधवक आकलन किया।

सभी रंगोली के नंबर सेफ रखे गए जिसका परिणाम दीपावली के बाद स्कूल खुलने पर प्रथम दुतीय व तृतीय स्थान आने वाली रंगोली का परिणाम घोषित किया जाएगा इस रंगोली प्रतियोगिता में चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने हाउस के कप्तान वाइस कैप्टन ने बहुत ही मनमोहक रंगोलिया बनाई जो बहुत ही चर्चित रही अंत में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका यादव वाइस प्रिंसिपल संजुक्ता सामाल व दिलीप मिश्रा ने सभी सभी आगंतुकगणों का आभार प्रकट किया।

अंत में फूलपुर कस्बे के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ चुट्टूर ने चारों हाउस के कैप्टन वाइस कैप्टन को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जिससे पुरस्कार पाकर सारे हाउस के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिलखिला उठे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!