बार एसोसिएशन चुनाव..…
फूलपुर, प्रयागराज। अधिवक्ता संघ चुनाव तहसील परिसर में आयोजित चुनाव में शिव पूजन तिवारी अध्यक्ष पद जीत हासिल कि वही उपाध्यक्ष पद उमा कांत अवस्थी ने अपनी जीत दर्ज कराई।
चुनाव अधिकारी शंकर सिंह एडवोकेट व राम अभिलाष यादव के देखरेख में मतदान शुरू हो जो देर तक चलता रहा । मतदान होने के बाद प्रत्याशी व समर्थक अपने अपने जीत को लेकर चर्चा करते रहे लेकिन चुनाव अधिकारी शंकर सिंह द्वारा विजयी प्रत्याशी कि घोषणा करते ही समर्थक माला फूल लेकर नारेबाजी करते हुए अपने प्रत्याशियों को बधाई देना शुरू कर दिया । अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिव पूजन तिवारी 143 मत पा कर विजई हुए वही विपक्षी धर्म राज यादव को 139 वोट मिले उपाध्यक्ष उमीदवार उमाकांत अवस्थी ने 219 वोट पा कर विजई हुए वही लाल बहादुर यादव को 124 मत मिले। महामंत्री पद उम्मीदवार देवेश कुमार को 175 मत मिले वहीं सुधीर कुमार को 169 मत मिले कोषाध्यक्ष पद उम्मीदवार भोलानाथ यादव को 176 वहीं तीरथ राज को 162 को मत मिले ।
आगे बताया जाता है कि मतगणना होने के उपरांत विपक्षी प्रत्याशीयों व समर्थकों के बीच पुनः मतगणना करने को लेकर अकोशित अधिवक्ता नारे बाजी करने लगे और चुनाव अधिकारी राम अभिलाष यादव एडवोकेट ने बताया कि मतदाता कुल 367 है जबकि 346 मत पड़े हैं जो नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया करके मतगणना कराईं गई है।
अधिवक्ताओं को आक्रोशित व हंगामा होता देख शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी मनोज कुमार सिंह व थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह पुलिस टीम लेकर तहसील मुख्यालय में मौजूद रहे।
