फूलपुर में राशन कार्ड संबंधित मामलों को लेकर नगर पंचायत में हुई बैठक

Share

समस्या का समाधान…

आजमगढ़। क्षेत्र के फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों व राशन कार्ड के जरूरतमंदों पत्रों को राहत पहुंचाने को उद्देश्य से मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल के अध्यक्षता में खाद रसद विभाग (एफ सी आई) के आर ओ अतुल कुमार सिंह के साथ एक बैठक आयोजित की गई बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों द्वारा उनको नगरी क्षेत्र में राशन कार्ड आवेदक को व राशन कार्ड, राशन वितरण संबंधित हो रही समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया ।

जिसके संक्षेप में आरो अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 2011 की जनगणना अनुसार राशन कार्ड जारी होते हैं वह उन्हीं के अनुसार खाद्य वितरण भी होते और इसी के अंतर्गत फूलपुर तहसील में एक कार्यालय है जहां से कार्य संपन्न होता था लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ वर्षों से यह कार्य नहीं हो रहा जिसको लेकर जल्द ही अब फूलपुर तहसील परिसर से ही समस्त प्रारंभिक कार्य संचालित किए जाएंगे और वेरिफिकेशन आदि के लिए जिले पर आवेदकों को दौड़ना नहीं पड़ेगा। तहसील कार्यालय से ही समस्त कर संपादित कर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ही समस्त कागजात जिले पर भेजे जाएंगे। इस संबंध में नगरी क्षेत्र के कोटेदारों ने भी अपनी समस्याएं रखी साथ ही सभासदो ने इस संबंध में भी आरो से सवाल जवाब किया। बैठक के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हमारे फूलपुर में नगरी क्षेत्र में राशन कार्ड के नए आवेदक को व पुराने कार्ड धारकों को किसी प्रकार के आवेदन व कार्य के लिए जिले का चक्कर लगाना पड़ता था और कार्यों में विलंब के कारण यह सुविधा सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी अब इसके लिए शासन को अवगत कराते हुए फूलपुर तहसील परिसर में ही कार्ड धारकों, आवेदकों के समस्त कार्यों के संपादन हेतु स्थानीय स्तर पर कर्मचारी की तैनाती की मांग की गई है और इस पर आरो द्वारा आश्वासन भी मिला है जिससे हमारे कामों में आसानी की पूरी संभावना है। इस अवसर पर मो अरशद खां, मनोज गुप्ता, सितला प्रसाद अग्रहरी, चंदन गुप्ता, दीपू यादव, रिंकू पाण्डेय, दीपक अग्रहरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!