सियार ने बोल दिया हमला एक व्यक्ति सहित भैस भी घायल

Share

रिपोर्ट,,,,आर हुसैन 

फूलपुर । कोतवाली क्षेत्र के जौमा गांव में बृहस्पतिवार की रात लगभग दो बजे बरामदे में सो रहे पूर्व डाक सर्वेक्षक फिरतू यादव पर सियार ने हमला बोल दिया। इससे वह घायल हो गए। इसकी जानकारी होने पर घर के अंदर सो रहे परिवार में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगो ने लाठी-डंडे लेकर सियार को घेरने का प्रयास किया लेकिन वह लोगो के चंगुल से भाग निकला। घायल फिरतू यादव का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फिरतू यादव बृहस्पतिवार को भोजन करने के बाद बरामदे से सटे कमरे में सो रहे थे। रात लगभग दो बजे घर के पास बंधी भैंस पर पहले सियार ने हमला बोल दिया। भैंस के चिल्लाने की आवाज सुनकर फिरतू यादव भैंस के पास गए तो इसी दौरान सियार ने फिरतू पर भी हमला बोल दिया जिससे उनके कान,पीठ और हाथ जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होने पर घर के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। लेकिन इस दौरान सियार लोगो के चंगुल से निकल गया। घायल फिरतू यादव को फूलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सियार के हमले से लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। उनका कहना है कि कहीं फिर कोई सियार न हमला कर दे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!