रोशनी से नहाया समूचा नगर पंचायत फूलपुर उमड़ा जन सैलाव पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही

Share

रिपोर्ट… प्रिंस मोदनवाल (पत्रकार)

फूलपुर। प्रयागराज। जिले के फूलपुर नगर पंचायत में हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला बहुत भव्य व आकर्षक का केंद्र बना रहा । जिसमें दर्जनों मनमोहक झांकियां भी निकाली गई थी सर्वप्रथम जयश्रीराम चौकी समिति, जय हनुमान चौकी समिति दुनियागंज केशव नगर चौकी समिति युवा भगवा सेना चौकी श्री ओम चौकी समिति, माधव मंडल चौकी समिति, द्वारा भव्य तरीके से मनमोहक झांकियां कि प्रस्तुति किया गया था। जिसमें सबसे आकर्षक का केन्द्र जयश्रीराम चौकी समिति राहुल विश्वकर्मा आकाश सोनी द्वारा संचालित चौकी लक्ष्मण द्वारा मेघनाद वध व राम द्वारा रावण वध का मंचन व फूलपुर युवा दल चौकी समिति , धीरेन्द्र मौर्या द्वारा संचालित कृष्ण द्वारा कलियां वध जो सबसे आकर्षक का केंद्र बना जिसे देखने के लोगों का तांता लगा रहा। इसी क्रम आजाद रोशनी कमेटी, थाना तिराहा,नव युवक रोशनी कमेटी नेहरू बाजार व एकता रोशनी कमेटी शेखपुर,व बजरंग दल रोशनी कमेटी फरीदाबाद द्वारा रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों कि सजावट जो कस्बे में अपनी रंग बिखेर रहा था। जिसके संयोजक साधू मौर्या, रुपेश कुमार, मनीष मौर्या,अभिषेक पटेल, रामसुमेर मौर्या, सुभाष चन्द्र मौर्या ,तेजस केशरी,भारत लाल द्विवेदी, सत्यम केशरी,व संजय मौर्य द्वारा मेला क्षेत में अपना सहयोग बनाए हुए थे। आगे राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम का मंचन भी प्रस्तुत किया गया था जिसकी एक झलक देखने के लिए लोग ललाहित रहे उसे देख लोग अपने आशू न रोक सके ।

शाम होते ही नगर पंचायत फूलपुर में मेला देखने वालो का हूजूम बढ़ता चला गया जो देर अगले दिन भोर तक चलता रहा।महिलाएं बच्चे व पुरुष मेले में खिलौने व अन्य वस्तुओं कि खरीदारी करते व झूले का आनंद व मेले लगने वाले फूड स्टॉल पर खाने पीने का लुफ्त उठाते रहे।आजाद रोशनी कमेटी व युवा रोशनी कमेटी नेहरू बाजार द्वारा आयोजित रोशनी कमेटी का ए,सी,पी मनोज कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया गया। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, एसीपी मनोज कुमार सिंह व थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र में सुबह से देर सुबह तक गश्त करते रहे।

फूलपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने की वजह से मिला सकुशल संपन्न हो गया। रोशनी कमेटीयो द्वारा मेले में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंच से अपील करते रहे। राम लीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा व नगर अध्यक्ष अमरनाथ यादव द्वारा कस्बे में निकलने वाला ऐतिहासिक राम-सीता लक्षण,भरत शत्रुघ्न के निकलने वाले राम रथ ढोल नगाड़े के साथ पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करता रहा। जो अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा था।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!