



शिक्षा के आधुनिकीकरण को लेकर टैबलेट किया गया वितरण
फूलपुर , प्रयागराज ।शिक्षा को सुदृढ़ व बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में कई योजनाओं को चल रही है जिसके तहत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है , जिसमे दिव्यांग बच्चों को भी ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं।इसी क्रम में।शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल लर्निंग के तहत प्रदेश में सभी परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा टेबलेट वितरण किया जा रहा है उक्त बातें फूलपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में आयोजित टेबलेट वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर ब्लाक प्रमुख विपेंद्र सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा क्षेत्र के तमाम अध्यापक व अध्यापिकाए उपस्थिति रही।
