AZAMGARH में देर रात एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई में हत्या आरोपी अतुल पांडेय घायल, गिरफ्तार

Share

आजमगढ़ में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया। एनकाउंटर में हत्या का आरोपी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था। वहीं, पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। पुलिस ने जैसे ही आरोपी की शिनाख्त की, उसने गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त का नाम अतुल पांडेय है। आजमगढ़ में मंगलवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की सूचना आई है। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के तहत वहदग्राम पांडेयपुरा के पास यह मुठभेड़ हुई। आजमगढ़- दोहरीघाट रोड पर पुलिस ने दो दिन पहले पति और पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में आरोपी की धर-पकड़ के लिए चेकिंग शुरू की थी। इस वारदात में पत्नी की मौत हो गई थी। हत्या की इस घटना को लेकर आजमगढ़ में माहौल गरमाया हुआ था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बुना था। आजमगढ़- दोहरीघाट रोड के पास आरोपी के होने की सूचना मिली थी। जांच के क्रम में आरोपी की शिनाख्त हुई। आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा, फरार होने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी अतुल पांडेय के पास से पति-पत्नी पर हमला के दौरान प्रयोग में लाए गए चाकू को बरामद कर लिया है। इसके अलावा उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या का केस दर्ज है। इसके अलावा वह हत्या की साजिश रचने जैसे संगीन जुर्म में भी आरोपी है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!