प्राथमिक विद्यालय अरनौला में जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में बच्चों में फल वितरण 

Share

आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अरनौला में जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में बच्चों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। शनिवार को जेसी सप्ताह के प्रथम दिन पर, प्राथमिक विद्यालय अरनौला में जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में बच्चों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय अरनौला के प्रधानाध्यापक सुहेल अहमद रहे ।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जेसी आई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष धीरज मिश्रा ने बताया कि सप्ताह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है, जिसमें प्रथम दिन पर गरीब बच्चों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों में फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बच्चों को फल इत्यादि देकर के कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए कार्यक्रम में मनीष अग्रहरि, डॉo उमेश पांडे, सचिन गुप्ता, राजकिशोर यादव, दिनेश कुमार, निक्कूप्रसाद, सीमांत, मंगरु प्रसाद, दीपक, अजय आदि सभी जेसी आई फूलपुर के कुंवर के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!