दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में हिंदू विरोधियों को निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि , तथाकथित I.N.D.I.A अर्थात् घमंडिया गठबांधन के घटक दल डीएमके सरकार के मंत्री उदयनिधि के हालिया बयान ने ‘मोहब्बत के दुकानदार का असली किरदार’ स्पष्ट रूप से उजागर कर दिया है। यह अचानक अलग रूप से दिया गया बयान नहीं है, यह लंबे समय से क्रमिक रूप से चल रही श्रृंखला का हिस्सा है। हाल ही में हिंदू महाकाव्यों पर नफरत भरी टिप्पणी करने वाले बिहार के आरजेडी मंत्री भी घमंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। उसके बाद हिंदू धर्म धोखा कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भी घमंडिया की हिस्सा समाजवादी पार्टी से ही हैं।कर्नाटक के मंत्री कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने ‘हिंदू’ शब्द को लेकर घटिया टिप्पणी की थी। आप के महासचिव व पूर्व गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी कह चुके है की मंदिर नहीं जाना चाहिए पूजा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि आज तो यह दुस्साहस सीमापार हो रही है जब कॉन्फ़्रेन्स का शीर्षक ही था Eradication of Sanatan Dharma अर्थात् सनातन धर्म का समूल नाश- यह बयान बोला नहीं गया है काग़ज़ से पढ़ा गया है अतः व्यवस्थित रूप से विचार करके दिया गया बयान है।