यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओंके लिए मुफ्त बस यात्रा

Share

लखनऊ । यूपी सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा देने जा रही है। रक्षाबंधन पर महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। महिलाएं आसानी से गंतव्य तक जाकर भाइयों को रक्षासूत्र बांध सकेंगी। इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त दो तारीखों 30 व 31 अगस्त को है। ऐसे में महिलाओं को एक दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलना तय है। ऐसे में योगी मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो दिन कर सकते हैं। इस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का उपहार मिलना तय है। एक दिन यानी 24 घंटे वे मुफ्त प्रदेशभर में कहीं भी आ-जा सकेंगी। मुख्यमंत्री मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो दिन कर सकते हैं। परिवहन निगम के अधिकारी जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेंगे। परिवहन निगम जल्द ही मुफ्त यात्रा के संबंध में दिशा- निर्देश जारी करेगा। रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 2017 से ही रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है, ताकि, वे आसानी से भाइयों के घर पहुंच सकें।

लखनऊ के साथ ही 14 शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेंगी। इस पर सिटी बस के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि इस साल भी मुफ्त यात्रा का आदेश होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!