यूपी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने जिलाधिकारी को किया सम्मानित – जिले में लक्ष्य से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिला ऋण

Share

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ इकोनॉमी बनाने के संकल्प को धरातल पर उतारने में आजमगढ़ जिला अग्रणी भूमिका निभा रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’ के सफल क्रियान्वयन में आजमगढ़ पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश दिवस के गरिमामयी अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पिछड़ने के बाद ऐसे मारी छलांग

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि योजना के शुरुआती चरण (अप्रैल 2025 से पहले) में आजमगढ़ प्रदेश में 25वें स्थान पर था। लेकिन मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियानों, ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं और बैंकर्स-आवेदकों के बीच सीधी काउंसलिंग का परिणाम है कि आज जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर है।

आजमगढ़ का रिपोर्ट कार्ड: लक्ष्य से कहीं आगे

  • वार्षिक लक्ष्य: 2,500 युवा

  • कुल आवेदन प्राप्त: 7,315

  • बैंकों को भेजे गए आवेदन: 6,253

  • ऋण वितरित: 3,219 युवाओं को

  • उपलब्धि प्रतिशत: 128.76%

प्रदेश भर में योजना की धूम

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना युवाओं की पहली पसंद बन गई है। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1.50 लाख ऋण वितरण का लक्ष्य रखा था, जिसके सापेक्ष अब तक प्रदेश भर से 3.34 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 1,03,353 युवाओं को ऋण वितरित कर उन्हें उद्यमी बनाया जा चुका है।

“हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद युवा को स्वरोजगार से जोड़ना है। प्रशासन की सक्रियता और बैंकर्स के सहयोग से हमने लक्ष्य से अधिक परिणाम प्राप्त किए हैं, जिससे जिले के युवा अब नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं।” — रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, आजमगढ़

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!