रंगदारी न मिलने पर चली थी गोली, पिस्टल तानकर मैनेजर को धमका रही थी आरोपी युवती।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपने जन्मदिन पर एक युवक को गोली मारने वाली युवती अंशिका के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अंशिका केवल एक आरोपी नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर ‘हनीट्रैप’ और ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रही थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद किए हैं।
शौक पूरे करने के लिए फैलाया जाल
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अंशिका ने कबूला कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी। वह पीड़ितों को न्यूड वीडियो कॉल कर उसे रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर रंगदारी वसूलती थी। जांच में पता चला है कि पिछले 5 वर्षों में उसने लगभग 150 लोगों को अपना शिकार बनाया।
जांच के घेरे में 12 पुलिसकर्मी
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब ब्लैकमेलिंग की लिस्ट में पुलिस विभाग के बड़े नामों का खुलासा हुआ। अंशिका के संपर्क में अयोध्या के एक डीएसपी (DSP) और गीडा थाना प्रभारी समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मी भी थे। पुलिस अब मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल और पैसों के लेन-देन के आधार पर इन सभी की भूमिका की जांच कर रही है।
बर्थडे पार्टी में विवाद और गोलीबारी
गौरतलब है कि 20 जनवरी को अंशिका अपने दोस्तों के साथ एक मॉडल शॉप के पास जन्मदिन मना रही थी। इसी दौरान एक प्राइवेट अस्पताल के मैनेजर से रंगदारी को लेकर उसका विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर अंशिका ने पिस्टल तान दी और छीना-झपटी के दौरान चली गोली मैनेजर के दोस्त के पेट में जा लगी। मौके पर मौजूद भीड़ ने अंशिका को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी अंशिका को जेल भेज दिया है। हालांकि, इस कांड में शामिल उसके साथी बंटी वर्मा समेत 5 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।







