आजमगढ़ (जगदीशपुर): जगदीशपुर स्थित सनवर्ड मांटेसरी स्कूल में शुक्रवार को वसंत पंचमी के पावन पर्व पर विज्ञान, क्राफ्ट एवं कला प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और वंदन के साथ हुआ।
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा तैयार किए गए 3D मॉडल्स, हाइड्रोलिक सिस्टम, रेन अलर्ट अलार्म और फायर अलार्म मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। नन्हे बच्चों के इन तकनीकी मॉडल्स को देखकर वहां मौजूद अभिभावक और अतिथि दंग रह गए।
इस सफल आयोजन को धरातल पर उतारने में अजय, शालिनी मौर्या और श्वेता सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बच्चों के मार्गदर्शक के रूप में प्रोजेक्ट्स को तैयार कराने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह की प्रदर्शनियों से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा बाहर आती है और उनमें आत्मविश्वास व वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है।” उन्होंने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।
(रिपोर्ट: सुरेश कुमार धारिया)







