आजमगढ़: फूलपुर बीआरसी पर ‘हमारे आंगन-हमारे बच्चे’ संगोष्ठी आयोजित, निपुण बच्चे हुए सम्मानित

Share

  • नई शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतारने की कवायद।
  • आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक मिलकर संवारेंगे बच्चों का भविष्य।
  • एसडीएम ने ‘निपुण’ छात्र-छात्राओं को किट देकर किया सम्मानित।
  • खेल-खेल में पढ़ाई और बाल वाटिका पर विशेषज्ञों का मंथन।

फूलपुर (आजमगढ़): स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) परिसर में गुरुवार को ‘हमारे आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव के तहत बुनियादी शिक्षा और प्राथमिक दक्षता पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के लक्ष्यों को धरातल पर उतारने और आंगनबाड़ी व नोडल शिक्षकों के आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (SDM) अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव और बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्मिला पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बुनियादी शिक्षा को बनाना है रोचक: उपजिलाधिकारी

संबोधित करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षा की नींव आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्तर पर ही रखी जाती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बाल वाटिका के बच्चों को इस तरह पढ़ाएं कि वे खुशी-खुशी स्कूल आएं। उन्होंने जोर दिया कि आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क साधें और उनके घरों पर समय बिताएं ताकि बच्चों में सीखने की ललक पैदा हो।

समन्वय से हासिल होगा लक्ष्य: खंड शिक्षा अधिकारी

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने जानकारी दी कि फूलपुर ब्लॉक में 254 आंगनबाड़ी और 101 नोडल शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि “हमारे आंगन-हमारे बच्चे” के नारे को सार्थक करने के लिए दोनों विभागों में आपसी सामंजस्य अनिवार्य है। जब शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के बीच घुल-मिल जाएंगे, तभी बाल वाटिका की अवधारणा सफल होगी।

प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ‘निपुण’ छात्र-छात्राओं को उपजिलाधिकारी द्वारा निपुण किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरों पर किट पाकर विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव, वृजनाथ यादव, लक्ष्मी कांत, यशवंत यादव, सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव, मान बहादुर सिंह, अखिलेश चंद यादव, रामचंद्र, सुरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, कैलाश मौर्य, सच्चिदानंद यादव, रमा शंकर पाण्डेय, नवीन कुमार यादव, शैलेश यादव समेत भारी संख्या में शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!