फूलपुर Special नवरात्र 2025: माँ के आगमन से पूरा नगर हुआ भक्तिमय; (देखें अलौकिक तस्वीरें)

Share

फूलपुर में माँ आदि शक्ति का भव्य दरबार: पूरा नगर भक्ति के रंग में लीन

फूलपुर, आजमगढ़। मां आदि शक्ति के पूजनोत्सव के चलते फूलपुर का पूरा वातावरण इन दिनों भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ मां आदि शक्ति ही धरती पर छाई हुई हैं। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजावट से जगमगा रहा है। भक्तों को ऐसा लग रहा है मानो माता आदि शक्ति स्वयं कैलाश छोड़कर धरती पर उन्हें दर्शन देने अवतरित हो गई हैं। माता का मनमोहक मुखड़ा देखकर श्रद्धालु निहाल हो रहे हैं।

माँ आदि शक्ति के रंग में रंगा फूलपुर….अलौकिक तस्वीरें!

श्री राम सेवा समिति यूनियन बैंक फूलपुर आजमगढ़
जय मां दुर्गा पूजा समिति स्टेट बैंक फूलपुर आजमगढ़

उदपुर दुर्गा पूजा समिति फूलपुर आजमगढ़
जय मां शेरावाली क्लब , पुरानी मिर्च मंडी फूलपुर आजमगढ़

नवयुवक मंगल दल शनिचर बाजार फूलपुर आजमगढ़
जय मां दुर्गा क्लब फर्नीचर बाजार फूलपुर आजमगढ़

जय श्री दुर्गा माता क्लब, शनिचर बाजार फूलपुर आजमगढ़
विजेता क्लब गल्ला मंडी फूलपुर आजमगढ़

हिंदू सम्राट क्लब शनिचर बाजार फूलपुर आजमगढ़
नवज्योति पूजा समिति तिर्वा गली फूलपुर आजमगढ़

मां विंध्यवासिनी क्लब, मंगल बाजार फूलपुर आजमगढ़
अद्भुत क्लब मंगल बाजार गल्ला मंडी फूलपुर आजमगढ़
जय मां शारदा देवी सेवा समिति गल्ला मंडी फूलपुर आजमगढ़

सम्राट अशोक क्लब, गल्ला मंडी फूलपुर आजमगढ़
भारतीय क्लब बस स्टॉप फूलपुर आजमगढ़
नवयुवक क्रांति दल शंकर जी तीरहा फूलपुर आजमगढ़
सम्राट ज्योति क्लब फूलपुरआजमगढ़
नवयुवक संघ जगदीशपुर फूलपुर आजमगढ़
राष्ट्रीय ग्रामीण युवा दल प्रजापति चौराहा फूलपुर देहात आजमगढ़

नगर पंचायत में विभिन्न पूजनोत्सव समितियां अपनी चमक बिखेर रही हैं। इनमें भारतीय क्लब, नव युवक क्रान्ति दल, सम्राट ज्योति दल, मां शारदा क्लब, जय मां दुर्गा क्लब, राष्ट्रीय ग्रामीण क्लब, अदभुत क्लब, हिन्दू साम्राज्य क्लब आदि के भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

इन पंडालों की शानदार सजावट और मूर्तियों की अलौकिक छटा ने पूरे नगर को आदि शक्ति की भक्ति में लीन कर दिया है। भक्तिमय भजनों और आरती की गूंज से वातावरण में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हो रहा है।

इस पावन अवसर पर, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रमुख पंडालों के पास जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो और उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!