फूलपुर में माँ आदि शक्ति का भव्य दरबार: पूरा नगर भक्ति के रंग में लीन
फूलपुर, आजमगढ़। मां आदि शक्ति के पूजनोत्सव के चलते फूलपुर का पूरा वातावरण इन दिनों भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ मां आदि शक्ति ही धरती पर छाई हुई हैं। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजावट से जगमगा रहा है। भक्तों को ऐसा लग रहा है मानो माता आदि शक्ति स्वयं कैलाश छोड़कर धरती पर उन्हें दर्शन देने अवतरित हो गई हैं। माता का मनमोहक मुखड़ा देखकर श्रद्धालु निहाल हो रहे हैं।
माँ आदि शक्ति के रंग में रंगा फूलपुर….अलौकिक तस्वीरें!



















नगर पंचायत में विभिन्न पूजनोत्सव समितियां अपनी चमक बिखेर रही हैं। इनमें भारतीय क्लब, नव युवक क्रान्ति दल, सम्राट ज्योति दल, मां शारदा क्लब, जय मां दुर्गा क्लब, राष्ट्रीय ग्रामीण क्लब, अदभुत क्लब, हिन्दू साम्राज्य क्लब आदि के भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इन पंडालों की शानदार सजावट और मूर्तियों की अलौकिक छटा ने पूरे नगर को आदि शक्ति की भक्ति में लीन कर दिया है। भक्तिमय भजनों और आरती की गूंज से वातावरण में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार हो रहा है।
इस पावन अवसर पर, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रमुख पंडालों के पास जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो और उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
