खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज बस, चालक की मौके पर दर्दनाक मौत

Share

रिपोर्ट_अवनीश कुमार/ शहगंज

शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित रुदौली बाजार में बीती रात लगभग 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में रोडवेज बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर बिना किसी चेतावनी चिह्न या रिफ्लेक्टर के खड़े एक ट्रक में बस पीछे से जा घुसी।

जानकारी के अनुसार, शाहगंज डिपो की रोडवेज बस लखनऊ के चारबाग से यात्रियों को लेकर शाहगंज आ रही थी। देर रात जब बस रुदौली बाजार पहुंची, तो घने अंधेरे के कारण चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं सका। ट्रक पर कोई रिफ्लेक्टर या पार्किंग लाइट भी नहीं जल रही थी, जिससे चालक को धोखे में आ गया और बस सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बृजेश यादव बस में ही फंस गए। गंभीर चोटें लगने के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस में मौजूद परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक चालक बृजेश यादव, शाहगंज-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित रामनगर गाँव के निवासी थे। उनके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!