फूलपुर ब्रेकिंग न्यूज़.. चोर हुए बेखौफ, बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना बैग हुआ फरार

Share

महिला से पर्स सहित आठ हजार लूट 

रिपोर्ट… मनोज मोदनवाल 

फूलपुर,आजमगढ़ :  बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक से महिला का बैग छीन लिया और भाग गए। महिला पति के साथ सरायमीर से फूलपुर आ रही थी। सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई । सरायमीर बाजार क्षेत्र के सब्जी मंडी मोहल्ला अमृत गुप्ता निवासी ने फूलपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह अपनी पत्नी सारिका को मोटरसाइकिल से फूलपुर मार्केट में खरीदारी के लिए आ रहे थे तभी जगदीशपुर वन विभाग नर्सरी के पास पीछे से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार पत्नी का बैग छीन कर लेकर फरार हो गया।

दोपहर करीब 2 बजे की यह घटना है हेलमेट पहने नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर बैठी पत्नी से हाथ से बैग छीन लिया और मौके से भाग गया। पीड़ित जबतक संभला तब तक अपराधी आंखों से ओझल हो गया। हक्के बक्के घबराए पीड़ित ने बस स्टॉप फूलपुर पर खड़े थाना उप निरीक्षक दिनेश चन्द त्रिपाठी को सूचना दी। तत्त्काल पुलिस पीड़ित के साथ घटना स्थल पहुंची। पर अपराधी हाथ न लगा। महिला ने बताया उसके पर्स में आठ हजार रुपए, ए टी एम कार्ड व जरूरी समान थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही अपराधी की तलाश में जुटी हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!