फूलपुर में शराब का नया ठेका खोलने पर स्थानीय लोगों का विरोध, सौंपा ज्ञापन
PhoolpurExpressNews
“तहसील दिवस पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन”
आजमगढ़ । फूलपुर में राज्य मार्ग से सटे संवेदनशील स्थानो पर देसी शराब का ठेका खोले जाने के संबंध में स्थानीय लोगों ने तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज करने के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन है ।बताया जाता है कि फूलपुर कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के कुछ ही दूरी पर खोले जा रहे शराब ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों ने शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि आबकारी विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए स्टेट बैंक के पास और उसके आस पास घनी आबादी के बीच शराब की दुकान स्थापित की जा रही है।जंहा स्टेट बैंक और मिश्रित आबादी के साथ एक दिव्यांग स्कूल भी संचालित है नियमानुसार किसी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान व राज्य मार्ग से 220 मीटर के दायरे में शराब की दुकान स्थापित नहीं की जा सकती। परंतु आबकारी विभाग के तानाशाह रवैया से फूलपुर में देसी शराब की रेलवे स्टेशन की दुकान तो नियमों की विपरीत संचालित हो ही रही है तो वहीं अब कस्बे के नाम से जारी दुकान भी नियमों की विपरीत संचालित करने की जारी तैयारी की जारही है । शिकायत पत्र पर मुख्य रूप से सोहन लाल, मोहम्मद हाशिम, राधेश्याम, अच्छे लाल, लवकुश, संदीप, राजकुमार, आलमगीर, नईम अहमद, चंद्रेश,कृष्ण कुमार, प्रेमचंद, दिनेश, आमिर, शशांक, अंकित कुमार, अमित कुमार सहित आदि ने हस्ताक्षर के साथ खुली रही दुकान को कहीं अन्य जगह ले जाने की मांग की।