बीजेपी के पूर्व विधायक सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज: ग्रामीणों ने अवासीय पट्टा पर बनारहे मकानों को गिरवाने का लगाया आरोप

Share

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन….

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के इब्राहिमपुर गांव में बन रहे आवासीय पट्टे के मकान को जेसीबी से गिरवाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कांत यादव सहित 5 लोगो के खिलाफ फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । वही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया है ।

ग्रामीणों का घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन

फूलपुर के इब्राहिम पुर गांव स्थित लखनऊ – बलिया रोड पर गाटा संख्या 155 पर 22 लोगों के नाम आवासीय पट्टा हुआ था । ग्रामीणों का आरोप है मंगलवार की रात्रि में जेसीबी लगाकर पूर्व विधायक अरुनकान्त यादव ने खड़े होकर अपनी जेसीबी से भजमन यादव पुत्र दुखन्ति, छोटेलाल पुत्र राम लखन, राहुल पुत्र राजेश, श्रीकांत पुत्र अखिलेश, दिनेश पुत्र राम दुलार आदि को साथ लेकर बन रहे, आवसीय पट्टे पर निर्माणाधीन मकान को गिरवा दिए । जिससे हम गरीबों की भारी क्षति हुई है । इस सम्बंध में राम धनी यादव पुत्र श्रीपति यादव ने उपजिलाधिकारी और कोतवाली फूलपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है । वही घटना स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया ।

1994 में प्राप्त हुआ था किसानों को सरकार द्वारा भूमि आवंटन

ग्रामीण के अनुसार बतया गया की ग्रामसभा इब्राहिमपुर गांव में लगभग 22 किसानों को सरकार द्वारा भूमि आवंटन पट्टा है जो 1994 में प्राप्त हुआ था और भी वर्तमान में काबिज है जिसकी पैमाइश भी हुई थी वर्तमान में उक्त पट्टे द्वारा अपनी भूमि पर निर्माण कराया जा रहा था जिसमें पूर्व विधायक अरुण कांत यादव द्वारा समर्थित लोगों द्वारा रात्रि में लगभग 1:00 बजे जेसीबी द्वारा निर्माण कार्य को गिरा दिया गया और धमकी दिया गया अगर कोई यहां आएगा तो मैं उसे जान से मरवा कर फेंक दूंगा मैं यहां पर मुर्गी पालन करवाऊगा उनका वाहन चालक छोटेलाल यादव गाँव वालो को जान से मारने की धमकी देता रहता है। गाँव के सभी लोग दहशत में है ।

पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ की मुकदमा दर्ज 

इस सम्बन्ध में कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद का कहना है कि तहरीर के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!