फूलपुर पुलिस का फ्लैग मार्च होली और जुम्मे की नमाज एक दिन, पुलिस अलर्ट

जुमे के दिन होली… यूपी पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

फूलपुर, आजमगढ़ : होली रमजान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव व थाना पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। फूलपुर बस स्टॉप से, मेन रोड, सिनेमा रोड, कुंवर नदी पुल, सिकरौर मोड, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, माता भवानी तिराहा , गल्ला मंडी मंगल बाजार होते हुए पुनः बस स्टॉप तक प्रशासन का शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का कड़ा सन्देश दिया गया। उसके बाद लाही डीह बाजार, दुर्वासा भी रूट मार्च किया। इस अवसर पर चौक चौराहों पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा ने क्षेत्र वाशियो से अपील की सौहार्द पूर्ण माहौल में अपने अपने त्यौहार भाई चारगी के बीच मनाए और शान्ति का एक माहौल बनाये । इस अवसर पर एसएसआई गंगाराम विन्द उमाशंकर, जयप्रकाश, वासुदेव मिश्रा दयानंद, रंजन द्विवेदी, अभिषेक अनुराग अजीज खान, महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका त्रिपाठी व कांस्टेबल आलोक इमरान अरविंद तिवारी उमेश सौरभ यादव अजीत आदि
पुलिस बल के जवान रहे ।

रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!