आसन्न पर्व त्यौहार के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन

Share

सहरसा संवाददाता इम्तियाज

सहरसा, बिहार :  जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आसन्न पर्व त्यौहार के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने शांति समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की जिला प्रशासन द्वारा आसन्न होली पर्व के शांतिपूर्ण/सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है।संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है एवं विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी,सूचना संप्रेषण हेतु नियंत्रण कक्ष निरंतर कार्यशील रहेगा।उन्होंने कहा की जिला प्रशासन की साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है।आपसी सद्भाव में खलल उत्पन्न करने वाले पोस्ट करने/शेयर करने की स्थिति में कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है, जिसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया की होली पर्व के अवसर पर डीजे का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा,साथ ही प्राप्त निर्देशों के आलोक में द्विअर्थी गाने के विरुद्ध भी यथोचित कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा की पर्व त्यौहार आपसी सद्भाव का प्रतीक है,अत: पर्व त्यौहार सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजित हो,इसे सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेवारी है।बैठक के दौरान माननीय शांति समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव से जिला प्रशाशन को अवगत कराया गया।उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, सदर/विशेष कार्य पदाधिकारी/डीपीआरओ एवं श्री अक्षय कुमार झा,मो०ताहिर, हीरा प्रभाकर,दिवाकर सिंह सहित अन्य शांति समिति सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!