बेंगलुरु में आज से विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक

Share

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस समेत समान विचारधारा वाली पार्टियों की आज से बेंगलुरु में दूसरी बैठक होगी। कांग्रेस के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली दूसरी विपक्षी एकता बैठक के लिए कुल 25 पार्टियों का समर्थन है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के अपने प्रयासों के तहत कम से कम 26 विपक्षी दलों के नेता 17-18 जुलाई को बेंगलुरु के एक होटल में जुटेंगे। बैठक की सभी तैयारियों की निगरानी के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी विपक्षी नेताओं के लिए शहर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अस्थायी कार्यक्रम के मुताबिक, सोमवार को कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सुबह 11 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, बैठक के लिए सभी विपक्षी नेता दोपहर में पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!