सहरसा स्टेडियम में कोशी स्पोर्ट अकादमी 2 दिवसीय वाश मार्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभआरंभ

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह )  सहरसा : स्टेडियम सहरसा के बाहरी परिसर में कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के प्रांगण में U -12 बॉयज का 2 दिवसीय वाश मार्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभआरंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य ,समाजसेवी श्री रितेश रंजन ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद रब्बानी की पूर्व जिला परिषद श्याम ठाकुर जी उपस्थित थे।

रितेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सहरसा के खेल इतिहास में मैं जैसा समझ रहा हूं यह पहली बार है की U-12 के बच्चों का क्रिकेट मैच कराया जा रहा है। सहरसा लगातार दिन प्रतिदिन खेल में आगे बढ़ रहा है मैं कोशी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं । और खेल को आगे बढ़ाने में जितना भी सहयोग व्यक्तिगत रूप से हमसे बन पड़ेगा हम हमेशा तैयार रहेंगे।

फुटबॉल के राष्ट्रीय कोच नीतीश मिश्रा के संचालन में आयोजित आज के कार्यक्रम में बिहार जूनियर क्रिकेट टीम के कोच सह कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी उपस्थित थे। इस उद्घाटन समारोह में जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ,कोशी स्पोर्ट्स आ अदम्य अकादमी के जूनियर क्रिकेट कोच कुणाल चौधरी, राहुल कुमार साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष विवेकानंद सिंह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी पंकज ठाकुर श्री पंकज झा जी एवं वाश मार्ट के प्रोपराइटर बिपलब रंजन जी सहित कई सारे बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

आज का मैच निर्धारित 15 -15 ओवरों का ईशान 11 बनाम यक्षित 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यक्षित 11 की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया । यक्षित 11 की तरफ से रेयांश सिंह ने 40 गेंद का सामना कर 68 नवाद रन बनाए । समाचार लिखे जाने तक ईशान 11 ने 8 ओवर की समाप्ति के बाद 80 रन बना लिया थे इस आशाय की जानकारी कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी ने दिया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!