( रिपोर्ट– चेतन सिंह_ब्यूरो चीफ ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात चोरों के उत्पात से आमजन परेशान। मालुम हो कि नगर पंचायत सोनवर्षा अन्तर्गत राजबाड़ा गांव में रविवार की रात चार लोगों के घरों से लाखों रूपयों के गृह उपयोगी समान की चोरी कर ली गई। मिली जानकारी अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा शुक्रवार आधी रात को राजवाड़ा गांव के मुन्नी देवी पति वरुण कामत, भवानी देवी अमित कामता, बिट्टू कुमार पिता स्वर्गीय जवाहर पौधार, कमलेश्वरी यादव पिता रघु यादव के घर में प्रवेश कर घर में रखे एक मोबाइल, चांदी के का चेन एवं अन्य जेवरात सहित नगदी भी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पिड़ित परिवारों का घर अगल बगल होने की वजह से ऐसा लग रहा है कि सुनियोजित तरीके से चोर चोरी किया है। मालुम हो कि बीते शनिवार को चण्डी स्थान के बगल के दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने के बाद इस चोरी की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है। इस संबंध में सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार से बात करने का प्रयास किया तो फोन रिसीव नहीं किए ।