बुजुर्ग महिला पर किया कातिलाना हमला, हालात गंभीर… रेफर।

Share

सुपौल ( रिपोर्ट– मोo रहमतुल्ला )किसनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ वार्ड नं 11 में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जमीन विबाद को लेकर पड़ोसियों ने घर मे घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर बेरहमी से कातिलाना प्रहार किया है। जिसमे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। जिसे CHC किसनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है।

घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के घायल बुजुर्ग महिला के पुत्र गोपाल मिस्र ने बताया कि जमीन को लेकर करीब तीन चार साल से उनकी पड़ोसी से विबाद चल रहा है। इस बीच आज खेत की जुताई की जा रही थी। कि इतने में दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और गाली गलौज देने लगा जिसके बाद दूसरे पक्ष के ललित झा,पवन झा,भावेश झा,बबन झा ,मुकेश झा सहित कई लोग झुंड बनाकर लाठी फट्ठे से लैस होकर दरबाजे पर पहुंच गया और घर मे घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उनकी बुजुर्ग मां सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गया है। कहा कि इस विवाद को लेकर कई वार उनलोगों के द्वारा पूर्व में भी मारपीट किया गया है। जिसको लेकर किसनपुर थाने और अंचल में कई वार लिखित आवेदन भी दिया गया है। लेकिन कभी पहल नहीं हुई। जिसके चलते दूसरे पक्ष के लोगों का हौसला बुलंद हो गया है। और इस तरह के हमले करने से वाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल घटना के बाद पीड़ित पक्ष भयभीत हैं। और डरे सहमे हुए हैं और पुलिस प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!