पिता ने दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई…….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे लटकता हुआ मिला विवाहिता के मौत की खबर से गाँव में से सनसनी फैल गयी, सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया, पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली निवासी सुष्मिता पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पत्नी नीरज पाण्डेय का शव ससुराल में बुधवार की रात्रि में उसके कमरे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है ।
गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं इस मामले में फूलपुर कोतवाली पुलिस ने जिसके संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 520/24 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.पति नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय 2. ससुर हौसिला उर्फ झुनझुन पुत्र अज्ञात 3.सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय 4. शेषनाथ पुत्र कमला (चचिया ससुर) 5. (चचिया सास) बाला पत्नी शेषनाथ ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इस संबंध में शुक्रवार को कुछ गिरफ्तारियां की गई जिसमें उ0नि0 गंगाराम विन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1 .सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय, 2. (चचिया सास) शशिबाला पत्नी शेषनाथ पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ को नियाउज मोड ग्राम चेतरा से समय करीब 08.35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया। मृतिका सुष्मिता पाण्डेय का मायका थाना देवगांव के हैबतपुर में है । भाई नीरज पाण्डेय का कहना है कि बहन सुष्मिता की शादी 22 मई 2021 को हुई थी । उसके बाद से ही बहन सुष्मिता को ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे । बहन के ससुराल पक्ष के लोगो को जाकर समझाया बुझाया गया था ,लेकिन उसके बावजूद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । अंततः ससुराल के लोगों ने बहन सुष्मिता को जान से मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया, मृतिका के पिता विजयी पाण्डेय के तहरीर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था । मृतिका विवाहिता के पास 1 लड़का श्रेयांश डेढ़ वर्ष एवं लड़की श्रेया 3वर्ष की है ।