सहरसा के पंचवटी चौक दुर्गा मंदिर विषर्जन में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से की माता रानी की विदाई

बिहार : सहरसा के पंचवटी चौक दुर्गा मंदिर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ,भक्तों और दुर्गा मंदिर के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से सभी ने हर्षो उलाश के साथ माता रानी को दी नम आखों से विदाई । माता रानी की मूर्ति निकलते ही सभी महिलाएं भक्तगण श्रद्धालुओ ने माता रानी की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर अगरबती और आरती से माता रानी की पूजा करके आशीर्वाद लेकर अपनी अपनी मनोकामना मांगा । वही माता रानी के भजन पर सभी श्रद्धालुओ ने नाच गाकर आनंद उठाया । वही पंचवटी चौक से मूर्ति निकलने के बाद सहरसा प्रशासन की निगरानी में पंचवटी चौक से गंगजला ढाला होते हुए थाना चौक से डीबी रोड मुख्य मार्ग से होते हुए सुलिंदाबाद स्थित पोखर में माता रानी की मूर्ति का विसर्जन किया ।

वही मूर्ति विसर्जन में सहरसा के ( गुड्डू हयात – डिप्टी मेयर) गुड्डू यादव ,गोलू यादव ,गोपी यादव ,श्रवण पासवान,लक्ष्मण शाह ,मुन्ना यादव ,अंचल आनंद .अन्नी लाल ,राजीव यादव, शंकर यादव. लादेन जी. गाजेन यादव .लाला यादव परवेज हयात सहित अन्य सभी भक्त गण मौजूद थे । वही श्रवण पासवान और गोलू यादव ने कहा कि हम सभी लोगों का सौभाग्य है कि हर साल हमें माता रानी का सेवा करने का मौका मिलता है। और माता रानी के पूजा और दर्शन करने आए सभी भक्तो और श्रद्धालुओ का सेवा करने का भी मौका मिलता है। और हर साल हम इसी तरह धूम धाम से दुर्गा पूजा में माता रानी की सेवा करते रहेंगे और माता रानी का आशीर्वाद सदैव हम सभी भक्तो पर इसी तरह बनी रहे ।

सहरसा ब्यूरो रिपोर्टर / चेतन सिंह

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!