#बीजेपी_कार्यकर्त्ता - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Fri, 20 Dec 2024 10:14:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #बीजेपी_कार्यकर्त्ता - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला  https://phoolpurexpressnews.in/archives/11449 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11449#respond Fri, 20 Dec 2024 09:59:04 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11449 ( AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन फूलपुर, आजमगढ़ । नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद जिला इकाई के जिलामंत्री विनोद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फूलपुर शंकर तिराहा पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं रामलीला मैदान से ... Read more

The post नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला  first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

( AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फूलपुर, आजमगढ़ । नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद जिला इकाई के जिलामंत्री विनोद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फूलपुर शंकर तिराहा पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं रामलीला मैदान से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जुलूस रोडवेज होते हुए शंकर तिराहा पर पहुंचा यहां सांसद संजय सिंह का पुतला फूंका। जिला मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि संसद भवन में दिल्ली के सासंद संजय सिंह ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने का कामकिया है। जो निंदनीय है।

आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनके द्वारा अभद्रता टिपड़ी की गई बेहद शर्म नाक है। इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नव निर्माण हिन्दू सेना घोर निंदा करती हैं।

इस दौरान मंजू सिंह, सारिका राय, रुचि सिंह, वंदना सिंह, प्रतिमा राय, सपना सिंह, संतोष पटेल, अनिल कुमार, अनिल राय, मुकेश सिंह, राना प्रताप सिंह, राजेश रहे।

क्या हुआ था राज्यसभा में?

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा, “गली गली में शोर है, नरेंद्र मोदी चोर है।” यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक BJP सांसद ने संजय सिंह के भाषण के बीच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चोर कह दिया। इस पर भड़कते हुए संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कह दिया। उनकी इस टिप्पणी के बाद BJP सांसदों ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे असंसदीय और अलोकतांत्रिक करार दिया। BJP सांसदों ने संजय सिंह की टिप्पणी को संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए माफी की मांग की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “संजय सिंह की टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि यह संसद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस तरह के व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं।”

आप पार्टी ने संजय सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि BJP खुद इस बहस को उकसाने का काम कर रही है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “BJP सांसदों ने पहले अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए, जिससे संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी। यह पूरी तरह से BJP की साजिश है।” राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान आम आदमी पार्टी और BJP के बीच बहस गरमा गई। BJP ने AAP पर दिल्ली में भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाए।

Share

The post नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला  first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11449/feed 0
संभल- सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11067 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11067#respond Mon, 25 Nov 2024 14:34:03 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11067 ताबड़तोड़ हो रही पुलिसिया कार्रवाई, संदिग्ध लोगों में मचा हड़कंप…… फूलपुर एक्सप्रेस  लखनऊ। संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में चार लोगों की मौत व 21 लोगों के घायल होने के बाद अब पुलिस ने पूरे मामले को लेकर संभल कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है,एफआईआर में सपा सांसद जिया ... Read more

The post संभल- सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
ताबड़तोड़ हो रही पुलिसिया कार्रवाई, संदिग्ध लोगों में मचा हड़कंप……

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में चार लोगों की मौत व 21 लोगों के घायल होने के बाद अब पुलिस ने पूरे मामले को लेकर संभल कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है,एफआईआर में सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है । हला की ज़िला न्यायालय के आदेश अनुपालना में रविवार की सुबह जामा मस्जिद का सर्वे किया गया। हालांकि सर्वे की टीम जैसे ही पहुंची, तभी वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं देखते ही देखते बवाल बढ़ गया और भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी भी की। इस पूरी घटना में जम कर बवाल हुआ जिसमें पहले दो फिर एक-एक करके चार लोगों की जान चली गई अभी भी 21 लोगों के घायलों में कुछ लोग ही हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में अब कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अब पुलिस ने संभल कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

पत्थरबाजी की घटना और पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब हंगामे के बाद संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा इलाके में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा पर भी बैन लगा दिया गया है, सपा सासंद जिया उर रहमान के खिलाफ केस दर्ज,

दरअसल, रविवार को जिले में हुए बवाल के बाद संभल कोतवाली में दंगे को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है। इसमें सुनियोजित साजिश, दंगा भड़काने और भीड़ इक्कठा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जिया उर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के हाथ दंगा भड़काने वाले कुछ वीडियो पोस्ट भी लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। 

संभल हिंसा में अब तक 2500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ 

संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में अब तक सात एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी एफआईआर में कुल मिलाकर 2500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, “हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हुए थे, उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भीड़ को उकसाया था।” बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद उन्होंने लोगों को भड़काया, जिस वजह से लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। बर्क को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वही इस मामले में सपा नेता का नाम आने और उन पर कार्रवाई होने के बाद राजनीति गरमा गई है।

Share

The post संभल- सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ साजिश का मुकदमा दर्ज! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11067/feed 0
फूलपुर में लगा रक्तदान शिविर, समाजसेवी के अध्यक्षता में तीसरी बार लगे रक्तदान शिविर में 153 लोगों ने किया रक्तदान! https://phoolpurexpressnews.in/archives/10944 https://phoolpurexpressnews.in/archives/10944#respond Fri, 22 Nov 2024 12:37:53 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=10944 जिला मण्डलीय अस्पताल (ब्लड बैंक यूनिट ) के देख रेख में 153 महादानियों ने रक्तदान किया…… फूलपुर एक्सप्रेस  आजमगढ़। फूलपुर क़स्बा स्थिति नागा बाबा सरोवर पार्क बस स्टॉप पर शुक्रवार को समाजसेवी विवेक विश्वकर्मा पुटरू की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 153 महादानियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजन (तीसरी बार ) ... Read more

The post फूलपुर में लगा रक्तदान शिविर, समाजसेवी के अध्यक्षता में तीसरी बार लगे रक्तदान शिविर में 153 लोगों ने किया रक्तदान! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
जिला मण्डलीय अस्पताल (ब्लड बैंक यूनिट ) के देख रेख में 153 महादानियों ने रक्तदान किया……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर क़स्बा स्थिति नागा बाबा सरोवर पार्क बस स्टॉप पर शुक्रवार को समाजसेवी विवेक विश्वकर्मा पुटरू की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 153 महादानियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर आयोजन (तीसरी बार ) में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने सुभाष चंद्र बोस और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है,जो किसी की जान बचाने के साथ समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी देता है। आयोजन में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने भी उक्त आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान जैसे कार्यक्रम को समाजसेवियों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जो लोगों के जीवन रक्षा में अपना प्रमुख योगदान देगा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरिश्चंद श्रीवास्तव आयोजन की सराहना किया। एमएलसी रामसूरत राजभर के प्रतिनिधि शेख गुलज़ार आज़मी ने कहा कि यह शिविर समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रक्तदान एक नैतिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान मुख्यरूप से अनुपम बरनवाल, ओम जायसवाल, अभिषेक, किशन सोनी, आदर्श गुप्ता, सुरेश धारिया, कुलदीप सिंह, सुनील सेठ, सत्यम, अनुराग, विशाल, आनंद, सहित कुल 153 लोगों ने रक्तदान किया। महादानियों को आयोजक की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। संचालन सौरभ ने किया। संयोजक विवेक विश्वकर्मा सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सौरभ सिंह यादव, डॉ मो अज़ीम, विशाल गौड़, साहिल, रफीक फूलपुरी, मनोज, चंदन गुप्ता, शिवम सोनू जायसवाल, योगेश, रिजवान, कैलाश आदि लोग मौजूद रहे।

Share

The post फूलपुर में लगा रक्तदान शिविर, समाजसेवी के अध्यक्षता में तीसरी बार लगे रक्तदान शिविर में 153 लोगों ने किया रक्तदान! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/10944/feed 0
मृतक सचिन यादव के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधि मंडल, उच्चाअधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग! https://phoolpurexpressnews.in/archives/10349 https://phoolpurexpressnews.in/archives/10349#respond Tue, 22 Oct 2024 13:44:32 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=10349 भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सचिन के परिजनों से मिलकर दिया हर संभव सहायता का आश्वासन….. फूलपुर एक्सप्रेस आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में एक प्रमुख व्यक्ति के कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और फांसी से लगी लाश बरामद ... Read more

The post मृतक सचिन यादव के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधि मंडल, उच्चाअधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सचिन के परिजनों से मिलकर दिया हर संभव सहायता का आश्वासन…..

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में एक प्रमुख व्यक्ति के कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और फांसी से लगी लाश बरामद होने पर जिले की राजनीति गरमाने लगी है, सचिन यादव की लाश उक्त दुकान में एक जंगले पर फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली थी, सचिन यादव की लाश जमीन पर पूरी तरीके से टिकी हुई थी इसके बाद हत्या आत्महत्या के बीच मामला पूरी तरीके से उलझ गया, 20 वर्षीय मृतक के परिजनों ने दुकानदार जावेद पर हत्या करने की आशंका जताई थी। परिजनों के तहरीर पर 16/10/24 को सरायमीर थाने पर एक मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर परिजन न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई,

पत्रकारों से बात करते बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

सोमवार शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव गधुवई पहुंचकर परिजनों से हाल जाना। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुझे सूचना थी पार्टी के काम में व्यस्तता के कारण परिजनों से मिल नहीं पाया मुझे जानकारी है कि सचिन का शव जमीन पर लटकता हुआ मिला था। प्रथम दृष्टवा शव की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि आत्महत्या नहीं हो सकती जहां पर सचिन का शव मिला था जमीन से 2 फुट की ऊंचाई पर उनके शरीर थी मुझे नहीं लगता की आत्महत्या है, मैं सभी उच्च अधिकारियों से वार्ता किया हूं। मैंने उच्चाधिकारीयों (आजमगढ़) से इस संबंध में समय भी लिया हूं , सचिन के परिवार को अपने साथ लेकर मिलने जाऊंगा आज परिवार से मिलने आया हूं बहुत गरीब परिवार है। सचिन के माता जी को आशंका है कि जहां वह काम करता था उनके भतीजे ने जान से मारने की धमकी दिया था। जिसके धमकी से सचिन चिंतित रहता था, परिवार के लोगों को हत्या की आशंका है योगी जी की सरकार है हम परिवार को न्याय दिलाएंगे यह भी संज्ञान में आया है कि समाजवादी पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधि तूल देने में लगे हैं लगातार आत्महत्या घोषित करने में लगे हुए हैं, वहीं परिजनों का आरोप है कि हमारी तहरीर बदल दी गई है जो पहली तहरीर दिया गया था उसको बदलवाकर दूसरी तहरीर लिया गया श्रीवास्तव ने कहा कि हम दोनों तहरीर को लेकर मैच कर लेते हैं यदि तहरीर बदली गई है तो डीआईजी से मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराया जाएगा जो लोग तहरीर बदलावें हैं। परिवार के लोग चाह रहे हैं दूसरे थाने से विवेचना कराई जाए तो इस संबंध में भी डीआईजी महोदय से बात करके किसी अन्य थाने से विवेचना करवाई जाएगी मुझे जानकारी मिली है कि साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ किया गया है, तो इस पर इसकी भी जांच कराऊगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिखाऊंगा। 

मृतक सचिन यादव के परिजनों के बीच भाजपा प्रतिनिधिमंडल के लोग

मालूम हो की निज़ामाबाद के ग्राम गंधुवई महिपालपुर निवासी ग्राम चढई के रहने वाले सचिन यादव पुत्र स्व. चन्द्रिका यादव जो सरायमीर के एक कारोबारी जावेद शेख के यहाँ कार्य करता था, सरायमीर में लगने वाले दशहरा के मेला के दिन से ही गायब था, जिसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसकी लाश उसी कारोबारी की दुकान के छत के कमरे में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से लटकते हुए मिली, जिसके एक सप्ताह बाद सोमवार को भाजपा लालगंज के प्रतिनिधिमण्डल जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा निज़ामाबाद मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, जिला मंत्री अजय कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह पिंटू ,अनुपम पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने मृतक सचिन यादव के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लिया, व पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कराने व भारतीय जनता पार्टी स्व. सचिन यादव के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहने का आश्वासन दिया।

Share

The post मृतक सचिन यादव के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधि मंडल, उच्चाअधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/10349/feed 0
JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841#respond Fri, 11 Oct 2024 04:25:53 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9841 अखिलेश यादव ने (X पर) कहा- भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है  उत्तर प्रदेश :  लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC जाएंगे। लेकिन, गुरुवार रात ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी। सेंटर को सील ... Read more

The post JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

अखिलेश यादव ने (X पर) कहा- भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है 

उत्तर प्रदेश :  लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC जाएंगे। लेकिन, गुरुवार रात ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी। सेंटर को सील कर दिया है। अखिलेश ने पहले X पर एक वीडियो शेयर किया। लिखा- किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। फिर रात सवा 11 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच दो बार जेपी सेंटर पहुंच गए। उन्होंने वहां खड़े एसीपी विकास जायसवाल से कहा- देखते हैं कब तक खड़े रहते हो? एक दिन, दो दिन…छह महीने, आखिर कब तक?

आखिर क्यों लगाई गई है टीन शेड?

उन्होंने कहा- ये टिनशेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाहती होगी। किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं। वह भी महान समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर। कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो किसी को देना चाहती हो? हम समाजवादी महापुरुष को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

अखिलेश ने कहा- समाजवादी महापुरुष जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर हर साल सपा के लोग यहां इकट्‌ठा होते थे। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। हर वर्ष समाजवादी लोग माल्यार्पण करते थे। अपने विचार रखते थे। एक महान नेता, जिसने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। उस समय की सरकार के सामने झुका नहीं और एक समय ऐसा आया कि उनकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश की राजनीति में परिवर्तन हुआ। यह टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है, कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहती हो। काम को रोकना, काम को बिगाड़ना और फिर काम को बर्बाद कर देना या फिर लिख देना कि भवन निर्माणाधीन है, प्रवेश की मनाही है, यह क्या है? देखिए यहां एक पेंटर बैठा है। उसे केवल पैसा दिया गया होगा।

अखिलेश ने कहा- “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद”

अखिलेश ने जेपी सेंटर के पास बैठे पेंटर से पेंट मांगा। उन्होंने कहा- थोड़ा सा पेंट और अपना ब्रश दे दीजिए। कार्यकर्ताओं को यहां लिखना है- समाजवादी जिंदाबाद। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से पेंटर को पैसे देने के लिए भी कहा। कार्यकर्ताओं ने पेंटर से लाल पेंट लेकर टिनशेड की दीवार पर प्रशासन की लिखी नोटिस को पोत दिया। उसी के बगल में लिख दिया समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।

गोमतीनगर में एलडीए कार्यालय के पास 18 मंजिला लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर है। इसका निर्माण 2013 से 2016 के बीच 864 करोड़ रुपए से कराया गया था। तब शासन में सपा और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ। भाजपा सरकार आ गई। सीएम योगी ने निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर प्रोजेक्ट की जांच कराने का निर्णय लिया। जांच कर रही टीम एलडीए यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार सेंटर के सभी डीपीआर की मांग कर रही थी। लेकिन, एलडीए ने नहीं दिया। जून में बताया गया कि डीपीआर गायब हैं। तब के आवास एवं शहरी नियोजन के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।

Share

The post JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9841/feed 0
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (लालगंज) का मनाया गया जन्मदिन, न.पं अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग काटा केक! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9630 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9630#respond Fri, 04 Oct 2024 15:12:53 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9630 जन्मदिवस के अवसर पर काटा गया केक बांटी गई मिठाई…. फूलपुर एक्सप्रेस फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का जन्मदिन बड़े ही धूम धूम धाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान ने सहयोगियों संग केक ... Read more

The post भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (लालगंज) का मनाया गया जन्मदिन, न.पं अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग काटा केक! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
जन्मदिवस के अवसर पर काटा गया केक बांटी गई मिठाई….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का जन्मदिन बड़े ही धूम धूम धाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान ने सहयोगियों संग केक काट कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया,

केक काटते अध्यक्ष व अन्य समर्थक

केक काटते समय लोगों ने जन्म दिवस का गीत गाकर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को बधाई दी  व इस मौके पर लोगों ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की, इस दौरान मिष्ठान का वितरण भी किया गया. इस मौके पर अमरनाथ बरनवाल, विवेक कुमार विश्वकर्मा, विक्रांत यादव, अभिषेक यादव, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, राहिल अंसारी, आकाश बरनवाल, विपुल यादव,सत्यम, सूर्यभान सरोज चंदन, मनोज गुप्ता, आशीष, सुरेश, सुधीर रावत, विजय जयसवाल सहित आदि लोग रहे,

Share

The post भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (लालगंज) का मनाया गया जन्मदिन, न.पं अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग काटा केक! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9630/feed 0
आजमगढ़:- विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन के असली हकदार पात्र लोगों को पेंशन के लाभ के लिए किया गया जागरूक! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9573 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9573#respond Tue, 01 Oct 2024 15:35:20 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9573 भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज की अध्यक्षता में चला पात्र पेंशन जागरूकता अभियान…… फूलपुर एक्सप्रेस  आजमगढ़। भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज नें सोमवार को विकास खंड ठेकमा के ईरनी गांव का दोपहर में दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दिया। ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में ... Read more

The post आजमगढ़:- विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन के असली हकदार पात्र लोगों को पेंशन के लाभ के लिए किया गया जागरूक! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज की अध्यक्षता में चला पात्र पेंशन जागरूकता अभियान……

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज नें सोमवार को विकास खंड ठेकमा के ईरनी गांव का दोपहर में दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दिया। ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं के विषय में जन-जन से सम्पर्क कर उनसे पीएम आवास, शौचालय, विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन, अन्त्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के विषय में जानकारी ली। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से भाजपा नेता को अवगत कराया। कुछ ने पीएम आवास, शौचालय, कुछ ने वृद्धा, कुछ नें विधवा तथा कुछ ने दिब्यांग पेंशन और कुछ लोगों ने आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता पर पर बल दिया। कहा कि हम लोग केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से आज भी वंचित हैं। ग्राम प्रधान, विकास खंड के कर्मचारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते हम अपने हक से आज भी वंचित हैं। राजेश कुमार सरोज ने कहा कि हम आप लोगों की आवाज को विकास खंड तथा स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाकर आप लोगों के हक को दिलाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। इस अवसर पर इंद्रा देवी, गुड्डी, सुनीता, हीरावती, शीला, रुपा, निशां, किरन, माया, अनुराधा आदि उपस्थित थी।

रिपोर्ट….वी कुमार यदुवंशी

Share

The post आजमगढ़:- विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन के असली हकदार पात्र लोगों को पेंशन के लाभ के लिए किया गया जागरूक! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9573/feed 0
जगदीशपुर प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित दर्जनों के खिलाफ अलग-अलग दर्ज हुए चार मुकदमे, पुलिस कार्रवाई में जुटी! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9529 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9529#respond Mon, 30 Sep 2024 13:21:04 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9529 मारपीट, जमीन कब्जा की कोशिश सहित अन्य मामलों में दर्ज़ हुए मुक़दमे…… फूलपुर एक्सप्रेस आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम के प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों पर चार अलग-अलग तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामाबाद तहसील, मिर्जापुर विकासखंड, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में पिछले ... Read more

The post जगदीशपुर प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित दर्जनों के खिलाफ अलग-अलग दर्ज हुए चार मुकदमे, पुलिस कार्रवाई में जुटी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
मारपीट, जमीन कब्जा की कोशिश सहित अन्य मामलों में दर्ज़ हुए मुक़दमे……

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम के प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों पर चार अलग-अलग तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामाबाद तहसील, मिर्जापुर विकासखंड, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में पिछले कई दिनों से जमीनी विवाद अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है, अलग अलग लोगों द्वारा की गई शिकायतों के अनुसार माने तो इसमें ग्राम प्रधान निशा यादव के प्रतिनिधि पति बृजभान यादव पुत्र राधेश्याम यादव व एमएलसी के प्रतिनिधि रूप में अपने आप को प्रचारित करने वाले गुलजार शेख पुत्र जमालुद्दीन निवासी जगदीशपुर सहित अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजिस व ज़मीनी मामलों को लेकर मारपीट सहित जमीन कब्जा करने के किए गए कृत्यओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिसमें इसी वर्ष 30 जुलाई को राकेश यादव पुत्र हीरालाल निवासी जगदीशपुर द्वारा प्रधान पति सहित आधा दर्जन अन्य लोगों पर हत्या के नियत से हमला करने मारपीट करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है,

वही दूसरे मामले में जगदीशपुर ग्राम निवासी पूर्व वायु सैनिक अधिकारी राधेश्याम प्रजापति पुत्र रामचेत द्वारा 15 सितंबर को प्रधान पति सहित अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजीत को लेकर मारपीट कर घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है,

जबकि 29 सितंबर जगदीशपुर निवासी मोहम्मद पुत्र अब्दुल कैश द्वारा प्रधान पति, एमएलसी प्रतिनिधि सहित अन्य संगठित व एक राय होकर मारपीट कर घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है,

जगदीशपुर प्रधान पति के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज एमएलसी प्रतिनिधि भी आया लपेटे में
जगदीशपुर में निर्माण के दौरान विवाद करते लोग

वही जगदीशपुर निवासी रोशन जहां पत्नी मोहम्मद असलम के द्वारा आबादी की जमीन में क्रय किए गए भूमि पर 29 सितम्बर को निर्माण करने के दौरान प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित अज्ञात दर्जनो अन्य लोगों द्वारा निर्माण कार्य को बाधित कर जान से मारने की धमकी व भूमि कब्जा करने की नीयत से डराने धमकाने को लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वही प्रधान पति के खिलाफ चार की संख्या में दर्ज हुए मुकदमे चर्चा का विषय बने हुए हैं, जब की प्रधान पति के खिलाफ व अन्य आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे थाने में पूर्व में भी दर्ज पाए गए हैं, इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

Share

The post जगदीशपुर प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित दर्जनों के खिलाफ अलग-अलग दर्ज हुए चार मुकदमे, पुलिस कार्रवाई में जुटी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9529/feed 0
फूलपुर- सी.एच.सी में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  https://phoolpurexpressnews.in/archives/9478 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9478#respond Sat, 28 Sep 2024 12:13:36 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9478 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर में मरीजों का लगा ताता, हुआ उपचार …. फूलपुर एक्सप्रेस  फूलपुर,आजमगढ़। शनिवार को डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर आजमगढ़ की देखरेख में माह के चतुर्थ बुधवार को आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्दघाटन फूलपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने किया। शिविर ... Read more

The post फूलपुर- सी.एच.सी में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर में मरीजों का लगा ताता, हुआ उपचार ….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर,आजमगढ़। शनिवार को डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर आजमगढ़ की देखरेख में माह के चतुर्थ बुधवार को आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

आरोग्य स्वास्थ्य शिविर
आरोग्य स्वास्थ्य शिविर

शिविर का उद्दघाटन फूलपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने किया। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस एवं विश्व रैबीज दिवस पर भी प्रकाश डाला गया जो कि प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को मनाया जाता है। शिविर में 286 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डॉ आर बी वर्मा सहित समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी सक्रियता के साथ लगे रहे।

Share

The post फूलपुर- सी.एच.सी में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9478/feed 0
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9458 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9458#respond Fri, 27 Sep 2024 11:33:14 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9458 10 दिन पूर्व जिगर के प्रत्यारोपण के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं….. फूलपुर एक्सप्रेस प्रयागराज।  मेजा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का बृहस्पतिवार देर रात हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह करीब 50 वर्ष की थीं। उत्तर प्रदेश के ... Read more

The post भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
10 दिन पूर्व जिगर के प्रत्यारोपण के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं…..

फूलपुर एक्सप्रेस

प्रयागराज।  मेजा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का बृहस्पतिवार देर रात हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह करीब 50 वर्ष की थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नीलम करवरिया के निधन पर शोक प्रकट किया है। प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नीलम करवरिया करीब 10 दिन पूर्व जिगर के प्रत्यारोपण के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं और बृहस्पतिवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि देर रात करवरिया का निधन हो गया। उनके परिवार में पति उदयभान करवरिया, बेटी समृद्धि और साक्षी और बेटा सक्षम है। करवरिया 2017 में मेजा सीट से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई थीं।नीलम करवरिया के पति और बारा विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया बीते 25 जुलाई को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे। करीब नौ वर्ष से नैनी जेल में बंद उदयभान को राज्यपाल की अनुशंसा पर रिहा किया गया था। उदयभान को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जवाहर यादव की हत्या का दोषी करार दिया गया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। करवरिया के करीबी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को दोपहर में प्रयागराज लाए जाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक संदेश में कहा ”मेजा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक नीलम करवरिया जी का निधन अत्यंत दुःखद है।” योगी ने कहा ”ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा ”मृदुभाषी और जनप्रिय नेता, जनपद प्रयागराज के मेजा विधानसभा से पूर्व विधायक नीलम करवरिया जी के निधन की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को संकट की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।”

Share

The post भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9458/feed 0