#गाजियाबाद-पुलिस - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Sat, 14 Sep 2024 11:31:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #गाजियाबाद-पुलिस - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिला कर परोसने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद, दुकानों और दुकानदारों की पहचान निर्धारण पर फिर से छिड़ी बहस! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9145 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9145#respond Sat, 14 Sep 2024 11:31:38 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9145 लोगों ने कहा लागू होनी चाहिए पहचान निर्धारण की व्यवस्था…… फूलपुर एक्सप्रेस  गाजियाबाद।  ज़िले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक जूस विक्रेता को लोगों ने फल के जूस में पेशाब मिलाकर बेचते हुए पकड़ा, तो हंगामा मच गया. और उसके पास से मानव पेशाब से भरी एक जार भी बरामद हुई, गाजियाबाद से दुकानदारों ... Read more

The post गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिला कर परोसने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद, दुकानों और दुकानदारों की पहचान निर्धारण पर फिर से छिड़ी बहस! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
लोगों ने कहा लागू होनी चाहिए पहचान निर्धारण की व्यवस्था……

फूलपुर एक्सप्रेस 

गाजियाबाद।  ज़िले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक जूस विक्रेता को लोगों ने फल के जूस में पेशाब मिलाकर बेचते हुए पकड़ा, तो हंगामा मच गया. और उसके पास से मानव पेशाब से भरी एक जार भी बरामद हुई, गाजियाबाद से दुकानदारों सहित ग्राहकों को हैरत में डालने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक जूस विक्रेता जो ग्राहकों को फल के जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है,

उत्तर प्रदेश में सावन माह में इस तरह के मानसिकता वाले दुकानदारों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कुछ लोगों ने दुकानदारों के पहचान निर्धारण के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया था, और योगी सरकार का इसको लेकर फरमान भी ज़ारी हो गया था, जब विपक्ष द्वारा इसका विरोध किया गया तो हंगामा भी खूब हुआ हालांकि इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप से दुकानदारों के पहचान निर्धारण वाली किसी भी संकेत को हटा लिया गया, लेकिन के मिले इस ताजा ताजा मामले को देखते हुए इस संबंध में फिर से बहस छिड़ गई है, जहां इसके पूर्व भी काई वर्ग विशेष के दुकानदारों द्वारा थूक कर, जूठा करके या अशुद्धता के साथ खाद्य पदार्थ पर उसने या बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी तो वही इस ताजा मामले ने इस बहस को फिर से हवा दे दी है, फिलहाल लोगों के शिकायत और बरामद की के बाद आरोपी जूस विक्रेता और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक दुकान से जूस विक्रेता को जार में रखे मानव पेशाब के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके 15 वर्षीय बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. यह मामला कथित तौर पर ग्राहकों को पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोसने का है. हिन्दू बाहुल्य आबादी क्षेत्र में आरोपी दुकान संचालक आमिर खान पुत्र साबिर खान ने ‘खुशी जूस एंड शेक कॉर्नर’ के नाम से दुकान खोल रखा था, पुलिस ने उसके साथ उसके एक नाबालिग सहयोगी को भी पकड़ा है, जिसे कुछ लोग आरोपी का बेटा बता रहे थे । इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम इंद्रापुरी के कुछ लोगों ने सूचना दी कि कॉलोनी में खुशी जूस कॉर्नर पर दुकानदार ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा है।

पुलिस के मुताबिक लोगों की शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई कि जूस विक्रेता ग्राहकों को मानव पेशाब मिला हुआ फलों का जूस परोस रहा था.

Share

The post गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिला कर परोसने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद, दुकानों और दुकानदारों की पहचान निर्धारण पर फिर से छिड़ी बहस! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9145/feed 0