पटना - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Sun, 10 Nov 2024 13:37:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png पटना - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 स्वर्णिम मिथिला संस्थान ने किया शिखर सम्मेलन -2024 का आयोजन, बिहार वाणिज्य और समुद्री विषयों पर हुई चर्चा https://phoolpurexpressnews.in/archives/10632 https://phoolpurexpressnews.in/archives/10632#respond Sun, 10 Nov 2024 13:33:48 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=10632 समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 महारथी हुए सम्मानित सहरसा, बिहार, पटना : (रिपोर्ट– चेतन सिंह ) स्वर्णिम मिथिला संस्थान के द्वारा किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट होटल समर्पण में शिखर सम्मेलन -2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर, ... Read more

The post स्वर्णिम मिथिला संस्थान ने किया शिखर सम्मेलन -2024 का आयोजन, बिहार वाणिज्य और समुद्री विषयों पर हुई चर्चा first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 महारथी हुए सम्मानित

सहरसा, बिहार, पटना : (रिपोर्ट– चेतन सिंह ) स्वर्णिम मिथिला संस्थान के द्वारा किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट होटल समर्पण में शिखर सम्मेलन -2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर, विशिष्ट अतिथि विनोद नारायण झा, डॉ. नारायण झा एवं स्वर्णिम मिथिला संस्थान के संस्थापक अभिनव नारायण, आर के झा, प्रकाश कुमार, विभय कुमार झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सी पी ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन बिहार और देश के स्वर्णिम भविष्य की दिशा में एक बेहतर कदम है।

वहीं अन्य अतिथियों ने इस बेहतर आयोजन के लिए स्वर्णिम मिथिला संस्थान को अपनी शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में स्वर्णिम मिथिला संस्थान के आयोजक सदस्य अभिनव नारायण ने कहा कि आज के सम्मेलन में मुख्य रूप से ग्लोबल, बिहार वाणिज्य, समुद्री, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर विशेसज्ञों द्वारा चर्चा की गई है जो निश्चित ही बिहारवासियों, देशवासियों व एनआरआई के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन से समाज के उत्थान की इस अनोखी यात्रा के साथ – साथ आत्म-खोज, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक जागरूकता की झलक के साथ मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर का एक नया अनुभव मिलेगा। अनुभव ने बताया कि हमारे संस्थान का उद्देश्य समाज में सुंदरता, परंपरा और प्रगति के आदर्शों को एक साथ लाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के तहत समाज में बेहतर कार्य करने वाले 50 लोगों को सम्मानित भी किया गया है। इस सम्मान का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा का सम्मान करना है जिससे आने वाली पीढ़ी के साथ – साथ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे लोगों को प्रेरणा मिल सके। मौके पर स्वर्णिम मिथिला संस्थान से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के संस्थापक डॉ आर के झा, कैप्टन प्रकाश कुमार, विभय कुमार झा, अभिनव नारायण, मिनाक्षी ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Share

The post स्वर्णिम मिथिला संस्थान ने किया शिखर सम्मेलन -2024 का आयोजन, बिहार वाणिज्य और समुद्री विषयों पर हुई चर्चा first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/10632/feed 0
बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस–टी शर्ट पहनने पर रोक: फॉर्मल ड्रेस में आएं टीचर, नाच-गाने और रील बनाने पर भी रोक https://phoolpurexpressnews.in/archives/9814 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9814#respond Thu, 10 Oct 2024 10:27:06 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9814 शिक्षा विभाग का निर्देश फॉर्मल ड्रेस में आएं टीचर बिहार : शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस-टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। विभाग के निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में आएंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में डीजे, डांस, गाना गाने और रील बनाने पर भी रोक लगाई ... Read more

The post बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस–टी शर्ट पहनने पर रोक: फॉर्मल ड्रेस में आएं टीचर, नाच-गाने और रील बनाने पर भी रोक first appeared on Phoolpur Express News.

]]>

शिक्षा विभाग का निर्देश फॉर्मल ड्रेस में आएं टीचर

बिहार : शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस-टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। विभाग के निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में आएंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में डीजे, डांस, गाना गाने और रील बनाने पर भी रोक लगाई गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को पत्र लिखा है। सुबोध कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों को निर्देश जारी करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर शिक्षकों के डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। डीजे, डिस्को समेत अन्य लो लेवल की गतिविधियां स्कूलों में देखी जा रही है। स्कूल में इस तरह का व्यवहार शैक्षणिक माहौल को गलत तरीके से प्रभावित करता है। ऐसे में इसे कहीं से स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

हालांकि, शिक्षा विभाग ने ये स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ शिक्षा कैलेंडर के मुताबिक, विशेष दिनों में ही डांस म्यूजिक आदि का डिसिप्लिन और शालीन तरीके से किया गया कार्यक्रम ही मान्य होगा। शिक्षा विभाग के आदेश में आगे कहा गया है कि स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी कैजुअल ड्रेस में स्कूल पहुंच रहे हैं। यह भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने लेटर में साफ कह दिया है कि स्कूलों में शिक्षक टी-शर्ट और जींस में नहीं आएंगे, बल्कि फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आएंगे। टी-शर्ट और जींस को बैन किया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक और कर्मचारी को इससे पहले भी निर्देश दिए गए थे। पुराने पत्र का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन संख्या 394 दिनांक 28 अगस्त 2019 के मुताबिक स्कूलों में व्यवहार करना होगा।

बता दें कि इससे पहले केके पाठक ने शिक्षा विभाग ने अपने कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी थी। इसके लिए बकायदा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के मुताबिक, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को अब फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आने के निर्देश दिए गए थे।

Share

The post बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के जींस–टी शर्ट पहनने पर रोक: फॉर्मल ड्रेस में आएं टीचर, नाच-गाने और रील बनाने पर भी रोक first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9814/feed 0