#दौड़-प्रतियोगिता - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Tue, 14 Jan 2025 09:32:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #दौड़-प्रतियोगिता - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को, आयोजन संबंधित सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11893 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11893#respond Mon, 13 Jan 2025 08:15:08 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11893 धावकों का पहुंचना हुआ शुरू, दौड़ प्रतियोगिता के तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप…….. फूलपुर एक्सप्रेस  फूलपुर, आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर अंतरप्रादेशिय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी प्रातः सात बजे से किया गया है, फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित यह प्रसिद्ध दौड़ प्रतियोगिता विगत 28 वर्षों से हिंदू मुस्लिम ... Read more

The post क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को, आयोजन संबंधित सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
धावकों का पहुंचना हुआ शुरू, दौड़ प्रतियोगिता के तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप……..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर अंतरप्रादेशिय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी प्रातः सात बजे से किया गया है, फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित यह प्रसिद्ध दौड़ प्रतियोगिता विगत 28 वर्षों से हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता के प्रतीक के रूप में इस आयोजन के संस्थापक स्वर्गीय शिव प्रसाद अग्रहरी को समर्पित करते हुए

क्रांति दौड़ प्रतियोगिता की फाइल फोटो

इस 29 वें वर्ष में क्रांति दौड़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतू अध्यक्ष सुरेश मौर्या के दिशा निर्देशन में आयोजित हो रहा है, जिसमें जन सहयोग के माध्यम से प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल, फ्रिज, टीवी, कूलर,साइकिल सहित सैकड़ो इनाम रखा गया है, यह दौड़ प्रतियोगिता शंकर जी तिराहा से शुरू होकर ताज कटरा बस स्टॉप स्टेट बैंक पशु अस्पताल मोड होते हुए पुराना मिर्चा मंडी, शनीचर बाजार, चूना चौक के बाद पुनः शंकर जी तिराहा पहुंचेगी जहां क्रमशः तीन राउंड के दौड़ के बाद फाइनल राउंड में विजेता प्रतिभागी घोषित किए जाएंगे,

आयोजक कमेटी द्वारा जारी पोस्टर

इस दौड़ में प्रतिभा करने के लिए देश व प्रदेश के कोने-कोने से धावक रविवार से ही पहुंच रहे हैं जिनके रहने खाने की समस्त व्यवस्था आयोजक कमेटी द्वारा की जा रही है।

Share

The post क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को, आयोजन संबंधित सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11893/feed 0